Trending

इस ‘रिपब्लिक डे’ पर सोच बादलो, देखो, समझो, जानों फिर फैसला करो… देखिये वीडियो!

कभी कभी एक छोटी सी घटना हमें बहुत कुछ सिखा देती है, और हमें एहसास होता है कि हम गलत सोच रहे थे, हमारी सोच के पीछे कहीं ना कहीं पूर्वाग्रह और बनी बनाई धारणाएं ज्यादा हावी होती हैं इसलिये कई बार हम चीजों को जाने समझे बिना एक कॉमन सा बिहेव करते जो ही हमें बाद में शर्मिंदा भी कर देता है.

ऐसा ही एक वीडियो इस गणतंत्र दिवस पर खूब वायरल हो रहा है, एक छोटा बच्चा जो कि दिखने में बिल्कुल सामान्य है वो अपनी ख़ुशी लोगों से बाँटना चाहता है, वो चाहता है कि सड़कों पर लोगों को तिरंगा देते हुये उन्हें रिपब्लिक डे यानी कि गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे लेकिन लोग उसे स्ट्रीट वेंडर समझ कर इग्नोर कर देते हैं.

शायद हम और आप भी अपने पूर्वाग्रहों और धारणाओं के कारण कुछ ऐसा ही करते लेकिन इस वीडियो में वो बच्चा जाते जाते हमें एक बेहद अहम् सीख दे गया, जरूरत है सोच को बदलने की, नये नजरिये से सोचने की.

देखिये वीडियो-

https://www.facebook.com/greatatal/videos/1358921020833042/

Back to top button