Jokes

मजेदार जोक्स: लड़की लड़के को सच बताते हुए कहती है, लड़की- तुमसे पहले भी एक बॉयफ्रेंड था मेरा

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

लड़की- हे भगवान! कैसा कलयुग आ गया है

लड़का- क्यों क्या हुआ?

लड़की- छी! वो देखो एक लड़का दूसरे लड़के को

फ्लाइंग किस दे रहा है

लड़का- अरे भक्क पगली, वो साइन लैंग्वेज मे अपने दोस्त

से सिगरेट मांग रहा है

राहुल गांधी की सभा में 95 प्रतिशत लोग तो

केवल ये देखने आते हैं कि क्या ये सच में ऐसा ही है

या इसके विडियो एडिट होकर आते हैं

 

एक दिन संता अपनी बीवी को लेकर जूस की दुकान पर गया

वहां जाकर संता ने एक बनाना शेक और उसकी

बीवी ने दो मोसम्मी जूस पिए

काउंटर पर पेमेंट के टाइम वेटर ने आवाज दी….

वेटर (केशियर से)- ओए छोटू, भैया का एक केला

और भाभी का दो मोसम्मी काट लेना

(ये सुनने के बाद संता की बीवी उस वेटर को अब तक गाली दे रही है)

मकान मालिक संता से- लाओ किराया निकालो!

संता- कैसा कमरा है सारी रात चूहे डांस करते हैं?

मालिक- नहीं तो 600 रूपये में क्या सनी लियोन नाचेगी?

 

पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में

खाना खाने गया

वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था

पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.

मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं

आदमी- तो क्या हुआ?

पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!

जज- तुमने समाज के लिये कौन सा भला काम किया है?

मुजरिम- साहब, हमारे कारण ही पुलिस और अदालत में

लाखों लोगों को नौकरी मिली हुई है!

 

संता ऑटो में सफ़र कर रहा था

ऑटो वाला- 40 रूपये हुए साहब

संता ने उसे 20 रुपये दिये…

ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब

संता- हां तो, तू भी तो बैठ के आया है, आधा तू दे!

एक शादीशुदा आदमी मंदिर में भगवान से

पूछता है, “हे प्रभु! तूने बचपन दिया उसे छीन लिया,

ऐश आराम दिया उसे भी छीन लिया,

पैसा दिया वो भी बर्बाद हो गया,

और अब ये बीवी दी उसे देकर ही भूल गया…

पढ़ें मजेदार जोक्स: एक बार इंजीनियरिंग के सभी प्रोफेसर को एक प्लेन में बैठाया गया, फिर अनाउंसमेंट हुई

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button