समाचार

दादरी केस में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट,अख़लाक़ के घर में था गाय का मांस।

दादरी केस में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट,अख़लाक़ के घर में था गाय का मांस।
दादरी केस में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट,अख़लाक़ के घर में था गाय का मांस।

अखलाख की हत्या गलत थी।भीड़ को कानून हाथों में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक सवाल खुद से पूछना चाहिये की गाय के मांस को मटन बताकर पुरे हिन्दू समाज को असहिष्णु कहने वाले, वोटबैंक के लिए दादरी का पॉलिटिकल टूर करने वाले, यूएन जाने की बात करने वाले और पुरस्कार लौटाने वाले लोग कौन हैं? कहीं ये वही लोग तो नहीं जिनके तुष्टिकरण की राजनीति की वज़ह से कश्मीर में “जीवे जीवे पाकिस्तान” वाली कौम पैदा हुई?

ग्रेटर नोएडा के चर्चित दादरी मामले में नया खुलासा हुआ है। मथुरा की फोरेंसिक लैब रिपोर्ट से कन्फर्म हुआ है कि मोहम्मद अखलाक के फ्रिज से लिए गए मीट के सैंपल गाय या बछड़े के ही थे। बता दें कि बीफ खाने की अफवाह फैलने के बाद पिछले साल सितंबर में भीड़ ने अखलाक (50) के घर पर हमला बोल दिया था। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले यूपी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में सैंपल को बकरी या बकरे का मांस बताया था। कोर्ट के आदेश पर पब्लिक हुई नई रिपोर्ट…

– दादरी केस के 8 आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है।

– एक आरोपी के वकील रामशरण नागर ने कोर्ट से मथुरा लैब की रिपोर्ट मुहैया कराने की गुजारिश की थी।

– जिसका सरकारी वकील ने विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने नई रिपोर्ट पब्लिक करने का फैसला किया।

– अब सोशल मीडिया में जो रिपोर्ट सामने आई है, उस पर गौतमबुद्धनगर जिला कोर्ट की मुहर लगी है।

– नोएडा पुलिस की जांच के दौरान मथुरा फोरेंसिक लैब से मिली रिपोर्ट में अखलाक के फ्रिज में गोमांस होने का साफ तौर पर जिक्र है।

– बता दें कि अक्टूबर, 2015 में यूपी सरकार की एक रिपोर्ट में इस सैंपल को बकरी का मांस बताया गया था।

अगले पेज प जानिये कुछ और चौकाने वाली बातें.

Back to top button