आखिरकार 16 साल बाद छलका माही गिल का दर्द, कहा- ‘किसी को बार गर्ल की ज़रूरत होती है तो…’
बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री कही जानी वाली माही गिल इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में माही गिल ने बॉलीवुड से जुड़े कई गहरे राज खोले तो वहीं दूसरी तरफ अपने रोल के बारे में भी ताबड़तोड़ खुलासे किए। जी हां, अभिनेत्री माही गिल ने कई फिल्मों में बिंदास लेडी का किरदार निभाया है, लेकिन अब वे ऐसा नहीं करना चाहती है। इतना ही नहीं, माही गिल अब इन तमाम किरदारों से ऊब चुकी हैं, जिसकी वजह से अब एक नये किरदार की तलाश में हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने अपने करियर में अभी तक सिर्फ बिंदास, बार गर्ल या फिर हाथ में शराब लिए महिला का ही किरदार निभाया है, जिसे अब नहीं करना चाहती हैं। माही गिल ने अपने इंटरव्यू में 16 साल से सहती आ रही दर्द का खुलासा करते हुए कहा कि मैं रियल लाइफ में काफी ज्यादा शर्मीली हूं, लेकिन पर्दे पर मुझे बिल्कुल बेशर्म महिला का ही किरदार मिलता है, जिसे अब मैं नहीं करना चाहती हूं। इतना ही नहीं, माही गिल ने कहा कि मेरे पास ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ जैसे कई किरदार के ऑफर आते हैं।
माही गिल का छलका दर्द
बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल ने कहा कि मेरे पास सभी लोग एक जैसे किरदार लेकर आते हैं, लेकिन बतौर अभिनेत्री मैं कुछ अलग करना चाहती हूं। माही गिल ने कहा कि अब मैं काम कम करती हूं, क्योंकि एक ही तरह की एक्टिंग नहीं कर सकती हूं। इसके अलावा माही गिल ने यह भी कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी भी कुछ फिल्में ऐसी हो, जो फैमिली के साथ बैठ कर देख सकूं, लेकिन लोगों ने मुझे सिर्फ कॉल गर्ल, वैश्या या फिर शराब लिए हुए महिला का ही किरदार देना चाहते हैं और उसी के लिए ही फोन आता है।
डिप्रेशन में चली गई थी मैं- माही गिल
माही गिल ने अपने फिल्मी करियर को याद करते हुए कहा कि जो साल मेरे लिए सबसे अच्छा जाना चाहिए था, उसी साल मैं डिप्रेशन में चली गयी थी और इन सबका श्रेय फिल्म देव डी को जाता है, क्योंकि इसी से मेरा पूरा करियर बदल गया। डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए माही गिल ने कहा कि इसके बाद मुझे तिगंमांशु धुलिया की साहेब बीवी का किरदार मिला, जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी और मैं उन्हें कभी नहीं भूल जाऊंगी, क्योंकि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया।
19 जुलाई को रिलीज होगी ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’
माही गिल की अपकमिंग फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें वे अपने किरदार से खुश हैं। इस फिल्म में माही गिल के अलावा जिम्मी शेरगिल, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पिलगांवकर और नंदीश संधु भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को लेकर माही गिल काफी उत्साहित हैं, लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ है।