Bollywood

इन तस्वीरों के कारण कपूर खानदान की बहू बनते-बनते रह गई थीं कटरीना कैफ, जानिए कैसे

साल 2003 में फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ एक ट्रैजिडी हो गई वरना आज वे कपूर खानदान की बहू बन गई होतीं। रणबीर कपूर के साथ उनका तगड़ा अफेयर रहा है और दोनों ने अपने प्यार की खबर को कबूल किया था लेकिन एक गलती ने उनके सभी प्लान पानी फेर दिया था। सिर्फ इन तस्वीरों के कारण कपूर खानदान की बहू बनते-बनते रह गई थीं कटरीना कैफ, ऐसा क्या हुआ था ये सवाल हर किसी के मन में रहा है तो चलिए जानते हैं।

कपूर खानदान की बहू बनते-बनते रह गई थीं कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने कई बार मीडिया में कहा है कि उनका रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया है और उन दिनों वे बहुत कठिनाई से गुजरी हैं। कटरीना ने बताया कि इस रिश्ते के टूटने से उन्हें बहुत दर्द हुआ था और असल में वे रणबीर के साथ रिश्ते में आगे बढ़ गई थीं। रणबीर कपूर ने अपने पापा-मम्मी का घर छोड़ दिया था और कटरीना के साथ अलग फ्लैट में रहते थे। दोनों परिवार ने इनके रिश्ते को कबूल कर लिया था और कटरीना भी कपूर परिवार में घुलने-मिलने लगी थीं। कॉफी विद करण में रणबीर की मौजूदगी में करीना कपूर ने कह दिया था कि वे कटरीना को भाभी के तौर पर देखना चाहती हैं। नीतू कपूर ने भी इस रिश्ते के लिए हां कह दिया था। मगर ऐसा क्या हो गया जिससे सब खत्म सा हो गया ?

उस समय की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि दीपिका पादुकोण को लेकर नीतू कपूर एकदम रणबीर के पक्ष में नहीं थी लेकिन कटरीना के लिए तैयार थीं। कटरीना की मां ने रणवीर को अपने परिवार का सदस्य मान लिया था और इतना ही नहीं कटरीना की बहनों ने भी रणबीर को अपना जीजा बनाने की तैयारी कर ली थी। सबकुछ अच्छा चल रहा था करीब 4 साल पुराना रिश्ता शादी के बंधन में बंधने वाला था कि साल 2013 में रणबीर और कटरीना छुट्टी मनाने गए। वहां पर दोनों की ऐसी तस्वीर सामने आई कि कपूर खानदान बिगड़ गया। पूरा कपूर खानदान विरोध में खड़ा हो गया कि इससे रणबीर की शादी नहीं होनी है। कटरीना ने अपनी निजी तस्वीर को छापने के लिए बॉम्बे टाइम्स को नोटिस तक भेज दिया था लेकिन ये केस लंबा चलना था और रणबीर उनके हाथ से निकल गए थे, क्योंकि रणबीर अपने परिवार के खिलाफ शादी नहीं करना चाहते थे।

सालों बाद जब रणबीर और कटरीना जग्गा जासूस के प्रमोशन में साथ बैठे तो रणबीर और कटरीना के बीच साफ दिख रहा था कि ये कितने दूर हो गए हैं। उस दौरान रणबीर बहकी-बहकी बातें करने लगे तो कटरीना ने पूछ लिया क्या तुम पीकर आए हो। रणबीर ने हंसी में टाल दिया और ये साफ हो गया कि अब दोनों के बीच प्यार नहीं बल्कि कड़वाहट आ गई है। कटरीना ने रणबीर के साथ अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति और जग्गा जासूस जैसी सफल फिल्मों में काम किया है और दर्शक इनकी जोड़ी पसंद करती है।

Back to top button