Jokes

जोक्स: संता विदेश से लौटने के बाद अपनी बीवी से पूछता है, संता- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

आदमी- भगवान जब मैं मरने लगूं तब मुझे पांच मिनट देना

भगवान- क्यों?

आदमी- मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए,

वरना मरने के बाद इज़्ज़त की वाट लग जायेगी

शादी के फंक्‍शन में एक हैंडसम लड़का लड़की से बोला

लड़का- आप डांस करोंगी?

लड़की (शर्मा कर बोली)- जी हां

लड़का (प्‍यार से)- तो फिर आपकी कुर्सी में ले जाऊं?

 

पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे

पति- जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है

पति (रोमांटिक अंदाज में)- और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं,

मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?

पति- कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है.

पत्नी- शादी को 10 साल हो गए हैं और एक आप हैं जो आज तक

कहीं घुमाने नहीं ले गए हैं.

पति- ठीक है, आज घूमने चलेंगे

शाम को पति पत्नी को लेकर शमशान घाट जाता है…

पत्नी- छी, ये भी कोई घूमने की जगह होती है!

पति- अरे पगली, लोग ‘मरते’ हैं यहां आने के लिए

 

पति- सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा.

पत्नी (गर्व के साथ)- वो तो है! पर किस बात पर?

पति- शरीर में इतनी ‘शुगर’ है पर मजाल है कभी जुबान पर आने दिया.

वाइफ- सुनो जी, लड़का बहुत पैसे उड़ाने लगा है

जहां भी छुपाती हूं, ढूंढ लेता है

हस्बैंड- नालायक की बुक में रख दे, एग्जाम तक नहीं ढूंढ़ पायेगा

 

एक आदमी- भैया बाल छोटे कर दो

नाई- कितने छोटे कर दूं साहब?

आदमी- इतने कर दो कि बीवी के हाथों में ना आ सके

सास ने पड़ोस की बहु से पूछा- तुम्हारे घर में इतनी औरतों की भीड़ क्यों

लगी है?

बहु- हमारे गधे के लात मारने के कारण मेरी सास चल बसी.

अब उस गधे को खरीदने के लिए औरतों की भीड़ लगी हुई है!

पढ़ें जोक्स: एक औरत पंडित के पास गयी, औरत- पंडित जी, मुझे अपने पति के पास्ट के बारे में जानना है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार चुटकुलों ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button