ये हैं भारत की सबसे महंगी 5 गायिका, सभी के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
फिल्मों में काम करने वाले हर किसी के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है और अगर उनका काम लगातार चल रहा है तो कुछ सालों में ही वे करोड़ों के मालिक हो जाते हैं। इसके साथ ही उन्हें करोड़ों लोग पसंद भी करने लगते हैं क्योंकि वे अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लेते हैं और गायक जितने सुनने वाले को पसंद आएंगे फिल्म मेकर्स उतना ही उन्हे अपनी फिल्मों में गाने के लिए कहते हैं। यहां हम आपको भारत की 5 ऐसी गायिकाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है। ये हैं भारत की सबसे महंगी 5 गायिका, आपकी कौन सी फेवरेट हैं ?
ये हैं भारत की सबसे महंगी 5 गायिका
बॉलीवुड में वैसे तो बहुत सी गायिका हैं लेकिन हम जिनके बारे में आपको बताएंगे वो आज भी सक्रीय हैं और करोड़ों की मालकिन भी हैं।
श्रेया घोषल
बॉलीवुड की ऐसी सिंगर जिन्होंने सा रे गा मा पा से अपने करियर की शुरुआत की। इनका नाम श्रेया घोषाल है और इन्होंने साल 2000 से अब तक ना जाने कितने गाने गा लिये हैं इसके अलावा ये कई लाइव कॉन्सर्ट भी करती हैं। श्रेया घोषाल एक गाने के 15 लाख रुपये फीस लेती हैं और आज इनके पास कुल 160 करोड रुपए की संपत्ति है।
अलका यागनिक
90 के दशक में सबसे पॉपुलर रही गायिका अलका यागनिक ने अब तक कई हजार गाने गाए हैं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत बंगाल से की थी क्योंकि इनका जन्म यही कोलकाता में हुआ था। इसके बाद ये खूब पॉपुलर हुईं। अलका अपने एक गाने के लिए 12 से 15 लाख रुपये चार्ज लेती हैं और इस समय इनके पास 60 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
सुनिधि चौहान
बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर सुनिधि चौहान अपनी आवाज को किसी भी दिशा में परिवर्तित कर लेती हैं। इन्होने अपनी लोकप्रियता पूरी दुनिया में बनाई है और आज तक ना जाने कितनी भाषाओं में गाना गाई हैं। सुनिधी चौहान अपनी गायकी के लिए लगभग 12 से 15 लाख रुपए फीस लेती हैं और इस समय इनके पास कुल 70 करोड रुपए की संपत्ति है।
ध्वनि भानुशाली
साल 1986 में जन्मी गायिका ध्वनि भानुशाली भी पॉपुलर सिंगर हैं। इन्हें अपने एक गाने के 7 से 8 लाख रुपये फीस मिलती है। इन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और आज के समय इनके पास 2 से 5 करोड़ रुपये की पॉपर्टी है।
पलक मुच्छल
नये जमाने की बेहतरीन सिंगर पलक मुच्छल को बॉलीवुड पॉपुलर सिंगर है। इन्होंने इंडियन आइडल से अपने करियर की शुरुआत की और यहां सफल नहीं होने पर इन्होने हार नहीं मानी और बॉलीवुड में एक गाने के लगभग 5 से 7 लाख रुपए की फीस लेती है। वर्तमान समय में इनके पास लगभग 2.7 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।