Bollywood

रीना रॉय को इस शर्त पर सौतन बनाने को तैयार थीं पूनम, कहा- ‘नहीं बनेंगी शत्रु के बच्चे की मां’

बॉलीवुड में बहुत से ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनने के बाद आपको लगेगा कि पिछले सालों में ऐसा भी हुआ है ? जो सितारे आज राजनीति में सक्रीय हैं या फिर रिटायर्ड हो चुके हैं कभी उनकी लाइफ में खूब सुर्खियां थीं और लोग दिलचस्पी के साथ उनकी खबरें पढ़ते और सुनते थे। कुछ ऐसा ही 70 के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी हुआ जब उन्होंने एक ही समय पर दो नावों में पैर रखना चाहा था लेकिन बड़े भाईयों और बीवी के चक्कर में एक नाव छोड़ना पड़ा था। रीना रॉय को इस शर्त पर सौतन बनाने को तैयार थीं पूनम, मगर वो शर्त क्या थी ये आपको जानना चाहिए।

रीना रॉय को इस शर्त पर सौतन बनाने को तैयार थीं पूनम

एक समय था जब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा एक्ट्रेस रीना रॉय को बहुत चाहते थे लेकिन समय के साथ उनके घरवालों ने उनकी शादी पूनम सिन्हा के साथ कर दी। शादी के 8 महीने बाद ही पूनम प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद पूनम को एक सटीक निर्णय लेना पड़ा था। दरअसल हुआ यूं था कि शत्रुघ्न सिन्हा रीना के साथ लाहौर गए थे और तभी पूनम ने शत्रुघ्न को फोन करके कहा कि उनकी पत्नी बोल रही हैं लेकिन होटल का ऑपरेटर ये सुनकर कंफ्यूज हो गया क्योंकि शत्रुघ्न अपनी पत्नी के साथ ही व्यस्त हैं।

जब पूनम ने उनसे उनकी पत्नी का नाम पूछा तो उन्होंने रीना रॉय बताया और ये बात जानकर पूनम हैरान रह गई थीं। इसके बाद पूनम को एहसास हुआ कि शत्रुघ्न को संभालना अब मुश्किल है इसलिए उन्होंने शत्रुघ्न के बड़े भाईयों को राम और लखन को बुलवया और सारी बात बताई। इसके बाद जब शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर वापस आए तो घर पर दोनों भाईयों को देखकर हैरान रह गए।

इसके बाद उनके भाईयों ने शत्रुघ्न से उनके और रीना के रिश्ते के बारे में पूछा और शत्रुघ्न ने सब बता दिया कि वे रीना से प्यार करते हैं। पूनम सिन्हा ने उनके बड़े भाईयों को पहले ही बता दिया था कि उनकी ये शर्त है कि अगर वे रीना की शादी शत्रु से करवा देंगी लेकिन रीना कभी शत्रु के बच्चों की मां नहीं बनेंगी। अब ऐसा होना मुश्किल था और शत्रुघ्न समझ गए थे कि अब रीना के साथ उनका ज्यादा लंबा नहीं चल सकता। इसलिए उन्होंने रीना के साथ ब्रेकअप कर लिया और पूनम के साथ जिंदगी आगे बढाई।

रीना ने कर ली पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी

शत्रुघ्न के मना करने पर रीना रॉय को बहुत धक्का लगा और दो सालों के बाद वे पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ शादी करके अपना घर बसा लिया। उनसे उन्हें एक बेटी हुई लेकिन कई सालों के बाद तलाक लेकर बेटी सहित रीना भारत वापस आकर रहने लगीं और यहां कई संस्थानों से जुड़ी हैं। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को तीन बच्चे सोनाक्षी सिन्हा (जो अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।) और लव-कुश हुए। पूनम सिन्हा ने अपने टूटते घर को बहुत दिमाग के साथ संभाला और आज वे अपने परिवार के साथ खुश हैं।

Back to top button