Bollywood

कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहने पर तापसी ने रंगोली को दिया करारा जवाब, कहा- आप मायने रखते हैं तो ही

कंगना की बड़ी बहन रंगोली चंदेल इन दिनों ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके आये दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं. पिछले कुछ टाइम से रंगोली बॉलीवुड के अलग-अलग सितारों पर अपनी भड़ास निकालने में लगी हुई हैं. वह इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भला-बुरा कहकर विवादों में बनी हुई हैं. इस बार रंगोली के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आ गयी हैं. हमेशा विवादों में बनी रहने वाली रंगोली ने इस बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर निशाना साधा है. रंगोली हर हाल में अपनी बहन कंगना का साथ देती हैं. कंगना अपने बड़बोले नेचर के लिए तो पहले से ही मशहूर थीं अब उनकी बड़ी बहन ने भी वही राह चुन ली है. रंगोली के अनुसार वह ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों की पोल खोलने आई हैं. हाल ही में रंगोली ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था. ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें, हाल ही में कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर लांच हुआ है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्विटर पर कंगना की इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ़ की और साथ ही अपने इस ट्वीट में एकता कपूर को टैग किया. तापसी ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, “ये बेहद कूल है!!! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिलकुल पैसा वसूल है”. बस तापसी द्वारा किये गए इस ट्वीट पर रंगोली को गुस्सा आ गया और उन्होंने बिना वजह तापसी को खरी-खोटी सुना डाली.

रंगोली ने सुनाई खरी-खोटी

इस तारीफ भरे ट्वीट के बदले में रंगोली ने लिखा, “कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान  चलाते हैं, मगर ध्यान दें, वे कभी उस पर गौर नहीं करते और उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते. आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वह कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फ़िल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए”.

तापसी ने दिया जवाब

कंगना की सस्ती कॉपी कहलाने पर तापसी ने कहा, “जब लोग किसी एक व्यक्ति को ट्रोल करते हैं तो इसका मतलब है कि वह शख्स उनके लिए मायने रखता है. अगर आप ट्रोल नहीं हो रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि कोई आप पर अपना समय और उर्जा गंवाना नहीं चाहता और आप किसी के लिए भी मायने नहीं रखते”. तापसी ने आगे कहा, “मैं इस तरह के मुद्दों पर अपना वक्त जाया करने में यकीन नहीं रखती. मेरा मानना है कि हमारी जिंदगी बहुत छोटी है और इस दरमियां करने को कई सारे काम है. मेरी जिंदगी में कई सारे महत्वपूर्ण काम हैं, इसलिए मैं उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहूंगी.

रंगोली पर कसा तंज

बीते दिनों गुरुवार को तापसी की अपकमिंग फिल्म ‘सांड की आंख’ का टीज़र रिलीज़ हुआ है. टीज़र देखने के बाद जब वरुण धवन ने फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी को बधाई दी तो तापसी को रंगोली को आड़े हांथों लेने का बहुत सही मौका मिल गया. बता दें, वरुण ने टीज़र की तारीफ में लिखा था, “तुषार, तुम पर गर्व है. असली भारतीय नायकों को बड़े पर्दे पर लाना. बेस्ट दादीज”. वरुण के इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए तापसी ने लिखा, “अरे वरुण, लेकिन तुमने हमारा नाम नहीं लिखा. हमारी सराहना क्यों नहीं? क्यों क्यों क्यों??”.

पढ़ें वरुण धवन से कंगना की बहन रंगोली ने लिया पंगा, तो एक्टर का जवाब सुन जोड़ना पड़ा हाथ

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button