बालों की चिपचिपाहट से निजात पाने के लिए आजमाएं ये उपाय
बरसात के मौसम के दौरान बाल अक्सर चिपचिपे हो जाते हैं और कई बार तो बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। अगर आपके बाल भी इस मौसम में चिपचिपे रहते हैं तो आप नीचे बताए गए उपायों को आजमाएं। इन उपायों की मदद से ना केवल आपको चिपचिपे बालों से छुटकारा मिल जाएगा, बल्कि आपके बाल मजबूत भी हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि बरसात में बालों की देखभाल कैसे की जाए।
बरसात के मौसम में इस तरह से रखें अपने बालों का ख्याल –
एक दिन छोड़कर करें शैंपू
आमतौर पर लोग हफ्ते में दो बार शैंपू किया करते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में आप हर दूसरे दिन शैंपू किया करें। दरअसल इस मौसम के दौरान सिर पर धूल-मिट्टी आसानी से चिपक जाती है और इसलिए आप अपने बालों की सफाई का खासा ध्यान इस मौसम के दौरान रखें।
बालों पर लगाएं नींबू
बालों के लिए नींबू काफी अच्छा माना जाता है और नींबू को बालों पर लगाने से बाल अच्छे से साफ हो जाते हैं। आप बस नींबू लेकर उसका रस निकाल लें। फिर इस रस को जड़ों और बालों पर लगा लें और 1 घंटे तक बालों पर इसे लगा रहने दें। जब नींबू का रस अच्छे से सूख जाए तो आप बालों को शैंपू से धो लें। नींबू के रस को बालों पर लगाने से बाल अच्छे से साफ हो जाएंगे और साथ में ही बालों से डेंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।
दही और नींबू का पेस्ट
बालों को मुलायम बनाने के लिए आप बेसन और दही लेकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें और इस पेस्ट को बालों पर लगा लें। 1 घंटे तक इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं रखें और बाद में शैंपू की मदद से बाल धों लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाने से बाल चमकदार बन जाएंगे।
तेल लगाएं
बालों के लिए तेल काफी जरूरी होती है। इसलिए आप बरसात के मौसम में भी अपने बालों पर तेल जरूर लगाएं। आप चाहें तो तेल के अंदर नींबू का रस भी मिला सकते हैं। आप तेल से 10 मिनट तक मालिश करें और आधे घंटे बाद अपने बालों को धो लें।
गुलाबजल
गुलाब जल को बालों पर लगाने से बालों की चिपचिपाहट खत्म हो जाती है। आप मुल्तानी मिट्टी के अंदर गुलाब जल डाल दें और इस पेस्ट को बालों पर लगा लें। जब ये पेस्ट सूख जाए तो अपने बालों को धो लें। गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाने से बाल एकदम से मुलायम हो जाएंगे और चिपचिपाहट भी खत्म हो जाएगा।
स्ट्रॉबेरी और सिरका
बेसन, आंवला पाउडर, एक चम्मच सिरका और कुछ पीसी हुई स्ट्रॉबेरी एक साथ मिला दें और इस पेस्ट को अपने बालों पर आंधे घंटे के लिए लगा लें। आंधे घंटे बाद आप अपने बालों को पानी की मदद से साफ कर लें। ये पेस्ट लगाने से बालों की चिपचिपाहट एकदम से गायब हो जाएगी।
अंडा लगाएं
बालों में अंडा लगाने से बालों में चमक आ जाती है और बाल मुलायम बने रहते हैं। इसलिए आप बारिश के मौसम में अपने बालों पर अंडा भी लगा सकते हैं और चाहें तो अंडे के अंदर नीूंब भी मिला सकते हैं।