Bollywood

अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग खत्म होते ही फिल्म के डायरेक्टर ने इरफान खान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर के खबरों में छाए हुए हैं। बता दें कि इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसका इलाज उनका लंदन में चल रहा था। वहां से इलाज कराने के बाद इरफान खान भारत वापस लौटे और अपनी फिल्म हिंदी मीडियन के सीक्वल की तैयारी में लग गए। बता दें कि इन दिनों इरफान खान अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर के काफी खबरों में छाए हुए हैं।

फिल्म के सेट से अक्सर ही इरफान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बता दें कि इस फिल्म में इरफान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और करीना कपूर खान जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

बता दें कि फिल्म की शूटिंग के बीच ‘अंग्रेजी मीडियम’ के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने इरफान खान के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की है। हमने आपको बताया कि  इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करने की वजह से काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे थे। होमी अदजानिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और इरफान खान की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अद्भुत इंसान बताया है।

होमी अदजानिया ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को इस पोस्ट में शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘इरफान खान आप अद्भुत इंसान और एक अच्छे एक्टर हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। इसके साथ ही होमी अदजानिया ने अपनी पोस्ट में ‘अंग्रेजी मीडियम’ के अन्य कास्ट और क्रू को धन्यवाद किया है।’ 

 

View this post on Instagram

 

I wanted to do this film knowing it would be against the odds. I wanted to do it for all the wrong reasons to make a film but they just seemed so right and still do. It’s been an emotional roller coaster more than anything else and I know how hard it’s been for everyone. Irrfan Khan, you are incredible … and you’re a decent actor as well ?. I love you more than I know how to say. Thank you to my crew and cast for not letting the odds stack up against us. I truly believe that our collective positivity and celebration of life allowed us this. Regardless of this film’s fate, it’s shown me a lighter way of being and I’ll always cherish this. ?? #itsawrap #angrezimedium #adioslondon @irrfan #iflifegivesyoulemonsgrabsometequila ? @harjeetsphotography @maddockfilms ? #dineshvijan

A post shared by Homi Adajania (@homster) on


बता दें कि जब इरफान खान को इस भयंकर बीमारी का पता लगा था और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया था तभी से पूरा बॉलीवुड जगत और उनके फैंस उनके ठीक होने की कामना करने लगे थे। बता दें कि बीमारी का इलाज लंदन में करीब 8 महीने तक कराने के बाद इरफान खान लंदन से भारत वापस लौटे थे। इस दौरान वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी तबीयत के बारे में जानकारी देते रहते थे।

वहीं इरफान खान फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ से करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान ने सेट पर जैसे ही अपना पहला शॉट दिया तो वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए थे। बात करें फिल्म के पहले पार्ट की तो उसमें इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा करीम नजर आई थी। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों नें खासा पसंद किया था। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते फील्म की दूसरे पार्ट में सबा को जगह नहीं मिल पाई। हालांकि फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खासा पसंद किया था और उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी।

Back to top button