Video: ‘रात का नशा’ गाने पर करीना ने किया मनमोहक डांस, जज भी हुए बेकाबू, बजाने लगे सीटियाँ
करीना कपूर बॉलीवुड की चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं. दिखने में तो करीना का कोई तोड़ हैं ही नहीं लेकिन जब बात एक्टिंग की आती हैं तो उसमे भी ये अभिनेत्री कमाल कर देती हैं. खासकर करीना के चेहरे के हाव भाव सबका दिल जित लेते हैं. वैसे एक्टिंग के अतिरिक्त करीना में एक और टेलेंट हैं. करीना बहुत अच्छे से डांस भी कर लेती हैं. डांस करते समय उनकी अदाएं बड़ी ही कातिलाना होती हैं. ऐसे में हाल ही में उनका एक डांस विडियो इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा हैं. इस डांस के लिए करीना काफी तारीफें बटोर रही हैं. इस विडियो में करीना अशोका फिल्म के सुपर हिट गाने ‘रात का नशा अभी चाँद से गया नहीं’ पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
करीना ने इस डांस को करते समय नीले रंग की चमचमाती ड्रेस पहनी हुई हैं जिसमे वे कमाल की लग रही हैं. इसके अलावा उनके डांस स्टेप्स और चेहरे के हाव भाव भी बहुत आकर्षक लग रहे हैं. दरअसल करीना ने ये परफॉरमेंस जीटीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 7’ के स्टेज पर किया हैं. बता दे कि करीना इस शो में बतौर जज के रूप में आई थी. इससे शो की टीआरपी भी काफी बड़ी थी. हालाँकि करीना को फिल्म शूट की वजह से ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ गया था. इस विडियो में करीना डांस इंडिया डांस के एक्स कंटेस्टेंट के साथ डांस कर रही हैं. इस डांस को देख सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि जज भी काफी इम्प्रेस हो गए. बॉस्को तो सीटियां तक बजाने लग गए.
करीना के इस विडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. जिसने भी इस विडियो को देख वो उनकी तारीफ किये बिना रह नहीं पाया. करीना हमेशा से ही अपनी कातिलाना अदाओं के लिए फेमस हैं. इस डांस परफॉरमेंस में भी उनका वही अंदाज लोगो को लुभा गया. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ़ करने लगा तो कोई उनके डांस का कायल हो गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करीना को फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल हो चुके हैं. उन्होंने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिलहाल करीना 38 साल की हैं लेकिन फिर भी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री आ रही हैं. इसके पीछे उनकी एक्टिंग के साथ लुक का भी इम्पोर्टेन्ट रोल हैं. इस उम्र में भी उन्होंने खुद को बड़ा अच्छे से फिट रखा हैं. बता दे कि करीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज़’ फिल्म में दिखाई देगी. इसके अलावा वे इन दिनों ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. फिल्म में उनके अपोजिट इरफ़ान खान हैं. ये फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सिक्वेल मानी जा रही हैं. इसे 24 अप्रैल 2020 में रिलीज किया जाएगा.
बरहाल आप करीना का ये वायरल डांस वाला विडियो देख लीजिये. विडियो देख हमें ये जरूर बताए कि आपको करीना की ये परफॉरमेंस कैसी लगी? क्या आपको लगता हैं कि करीना आज भी नए जमाने की एक्ट्रेस कि पीछे छोड़ सकती हैं. कमेंट में इसका जवाब जरूर दे.