सास, ससुर, ननद, देवरानी, जेठानी सभी की फेवरेट होती हैं ये आदतों वाली महिलाएं
जब भी कोई लड़की ब्याह कर उसके ससुराल जाती हैं तो उसकी पहली कोशिश यही रहती हैं कि वो वहां सबका दिल जित ले. हर लड़की की यही कोशिश होती हैं कि वो अपने ससुराल की फेवरेट बहू बने. वो ससुराल जाकर अपने माता पिता का नाम नहीं डुबाना चाहती हैं. बल्कि अपने कामो से मायके वालो का नाम रोशन करना चाहती हैं. हालाँकि ऐसा करने के लिए उसके पास एक ख़ास तरह का हुनर होने चाहिए. आप ससुराल जाकर किस तरह का व्यव्हार करते हैं ये बड़ा मायने रखता हैं. इसी से तय होता हैं कि आप ससुराल की अच्छी बहू हैं या नहीं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यदि एक महिला के अंदर होती हैं तो वो बहुत अच्छी और सबकी फेवरेट बहू बनती हैं.
सबके साथ घुलना मिलना
कई महिलाओं की आदत होती हैं कि वो घर में सिर्फ कुछ ख़ास लोगो से ही ज्यादा बोलती हैं, बाकी लोगो से वो बहुत कम या ना के बराबर बातचीत करती हैं. ऐसे में उन लोगो को लगता हैं कि आपके अंदर घमंड हैं. इससे आपका नेगेटिव इम्प्रेशन पड़ता हैं. इसलिए घर के सभी सदस्यों से अच्छे से बातचीत करे. समय समय पर उनके हालचाल लेते रहे. उनके जन्मदिन याद रखे, उन्हें मॉर्निंग में विश करे. ऐसा कर आप घर में सबकी पसंदीदा बहू बन जाएगी.
घर में फूट ना पड़ने देना
अधिकतर घरो में यदि देखा जाता हैं कि जब परिवार में कोई नई बहू आती हैं तो कुछ सालो बात फैमिली का बटवारा हो जाता हैं और वे अलग अलग रहने लगते हैं. आप जब घर जाए तो यही कोशिश करे कि ऐसा बिलकुल भी ना हो. यदि आप घर तो तोड़ने की बजाए उसे टूटने से बचा लोगी तो आप सिर्फ अपने ससुराल वालो की ही नहीं बल्कि समाज और सभी रिश्तेदारों की भी फेवरेट बन जाओगी.
केयरिंग नेचर
जब भी हम किसी व्यक्ति का अच्छे से ख्याल रखते हैं तो उसका दिल जरूर पिघल जाता हैं. ऐसे में यदि आप घर में सभी का ध्यान रखे और उनकी परवाह करे तो वे आपके व्यवहार के कायल हो जाएंगे. इससे आपका और उनका रिश्ता मजबूत होगा. वे आपकी हर बात भी मानेंगे और जब आपके उपर कोई दुःख आएगा तो वो आपकी केयर करेंगे.
समझदारी और घर की तरक्की
किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता हैं. ये कहावत आप ने जरूर सुनी होगी. आप जब ससुराल जाए तो घर के सभी लोगो की तरक्की के बारे में सोचे. अपने दिमाग से घर को बेहतरी कि और ले जाए. कुछ ऐसा ना करे जिस से घर की तरक्की रूक जाए. यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति कुछ ख़ास नहीं हैं तो फिजूल खर्ची से बचे और सेविंग पर ध्यान दे.
गुस्से पर कंट्रोल
घर के टूटने या रिश्तों में खटास आने की सबसे बड़ी वजह गुस्सा होता हैं. जब इंसान को गुस्सा आता हैं तो वो अपने होश खो बैठता हैं और बहुत उल्टा सीधा बोल या कर देता हैं. इसलिए आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रखने की प्रेक्टिस किया करे.