कंगना रनौत ने मीडिया के सामने जोड़े हाथ- बोली मैं हाथ जोड़कर कह रही हूं मुझे बैन कर दो
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को खबरों में रहने के लिए सिर्फ अपने फिल्म की रिलीज की जरूरत नहीं पड़ती है। बल्कि कंगना अक्सर ही किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। बता दें कि बीते काफी दिनों से कंगना अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या के इवेंट्स और प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में फिल्म जजमेंटल है क्या के एक इवेंट में कंगना रनौत का एक जर्नलिस्ट से विवाद हो गया था। कंगना और जर्नलिस्ट की बीच काफी कहासुनी हो गई थी और राजकुमार राव को बीच में आना पड़ा था।
बता दें कि उस विवाद के बाद पत्रकारों के एक समूह ने कंगना को बैन करने की भी बात कही थी। बता दें कि अब इस पूरे मामले पर कंगना का एक नया वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कंगना पत्रकारों को काफी भला बुरा कहती नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना ने कहा- ‘अच्छे लोगों के साथ कुछ बुरे लोग भी होते हैं। मीडिया ने जितना मुझे प्रोत्साहित किया है, प्रेरित किया है, इतने अच्छे सलाहकार इतने अच्छे दोस्त जो मुझे मीडिया में मिले हैं, मैं कहूंगी कहीं न कहीं मेरी सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ हैं। मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी।’ इसके बाद कंगना ने कहा- मीडिया का एक सेक्शन है जो दीमक की तरह हमारे देश में लगा है और धीरे-धीरे देश की गरिमा को, अस्मिता को, एकता को आए दिन अटैक करता रहता है, झूठी अफवाहें फैलाता रहता है।’
इसके बाद विवाद वाले पत्रकार की बात करते हुए कंगना ने कहा- ‘ऐसे ही एक जर्नलिस्ट को मैं एक-दो दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में मिली। उसी की तरह बहुत सारे लोग हैं जो हमारे सीरियस इश्यूज को, विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मैंने प्लास्टिक बैन को लेकर कैम्पेन किया था जिसमें मैंने प्लास्टिक के खिलाफ काफी कुछ एक्टिविटीज की थी, इस जर्नलिस्ट को मैंने उसकी खिल्ली उड़ाते हुए देखा। फिर मैंने काऊ स्लाटर के अगेंस्ट, एनीमल क्रूलिटी के अगेंस्ट कैम्पेन किया उसका भी ये मजाक उड़ा रहा था। एक शहीद पे मैंने फिल्म बनाई उसके नाम की खिल्ली उड़ा रहा था।’
वीडियो में कंगना आगे कहती नजर आई- ‘मैं जानना चाहती हूं कि कोई तो क्राइटेरिया होना चाहिए अगर आप खुद को जर्नलिस्ट कहते हैं। आखिर आपने किया क्या है? मुझे अपना एक लिखा हुआ कोई न कोई पीस या अपना ब्लॉग दिखाएं। जैसे मैं खुद को एक कलाकार कहती हूं तो कुछ न कुछ तो होना चाहिए टू माई क्रेडिट। आप किस लिए पत्रकार बने हुए हैं?’
इतना ही नहीं कंगना ने पत्रकारों को देशद्रोही बताते हुए कंगना ने कहा- ‘मेरे पास किसी भी तरह के देश द्रोही के लिए जीरो परसेंट टॉलरेंस है। ऐसे में तीन चार लोगों ने मिलकर मेरे खिलाफ एक कोई गिल्ड बनाई जो अभी शायद कल ही बनी है। उसकी कोई मान्यता ही नहीं है। तो उस गिल्ड के चलते लोगों ने मुझे धमकी देना शुरू किया है कि मुझे बैन कर देंगे या मुझे कवर नहीं करेंगे, या मेरा करियर बर्बाद कर देंगे।’
इसके बाद कंगना ने खुद को बैन करने की भी बात कही- ‘अगर तुम जैसे लोगों की चलती तो आज मैं इंडिया की टॉप एक्ट्रेस और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस नहीं होती। मैं तुम्हारे सामने हाथ जोड़कर कह रही हूं कि प्लीज मुझे बैन करो। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम लोगों के घर में चूल्हा जले और इससे ज्यादा बड़ा एहसान आप मुझ पर नहीं कर सकते। आप मुझे बैन कीजिए।’