World Cup: धोनी के संन्यास पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- ‘उन्होंने इस बारे में….’
वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात दिया, जिसके बाद 135 करोड़ जनता का दिल टूट गया। जी हां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए 240 रनों के लक्ष्य दिया। 240 रनों के लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था, जिसे देखकर तमाम भारतीय फैंस खुश हो गए, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक टिकी नहीं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के संन्यास को लेकर बड़ी बात कह दी। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
विश्व कप 2019 में अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को एन वक्त पर हार का सामना करना पड़ा, तो पूरे देश में मातम छा गया। यूं तो टीम इंडिया की शुरुआत ही इस मैच में अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन धोनी जब तक क्रीज पर थे, तब तक इंडिया के जीतने की उम्मीद बरकरार थी, लेकिन धोनी के आउट होते ही 135 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया तो आंखों से आंसू छलक गया। मैच हारने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें धोनी के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने एक बड़ी बात कह दी।
धोनी के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया ये जवाब
सेमीफाइनल में हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विराट कोहली ने जहां एक तरफ न्यूजीलैंड को बधाई दी, तो वहीं धोनी के संन्यास पर भी बड़ी बात कह दी। विराट कोहली से जब पूछा गया कि इस मैच के बाद धोनी का फ्यूचर प्लान क्या है? इसके बारे में उन्होंने कुछ बताया? तो कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, उन्होंने इस बारे में मुझसे या टीम से कोई बात नहीं कि है, लेकिन इस मैच में धोनी का एक छोर पर खड़े होकर विकेट बचाना था, जिसकी वजह से हम जीत के करीब पहुँच गए थे।
40 मिनट के खेल ने पलटा परिणाम- विराट कोहली
विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 40 मिनट के खेल ने सब कुछ पलट कर रख दिया। कोहली ने कहा कि बॉल स्विंग हो रही थी, जिसकी वजह से हमारे विकेट गिरे और हम मैच से बाहर हो गए। हालांकि, कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड ने अच्छा गेम खेला और वह जीत की हकदार है।
धोनी के रन आउट से टूटा वर्ल्ड कप का सपना
The moment that broke a billion hearts! ?
Keep watching Star Sports for LIVE action from the ICC #CWC19 home stretch! #INDvNZ #CricketKaCrown pic.twitter.com/IVewMZWHf9
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2019
240 रनों के पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 24 पर ही 4 विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद एक साझेदारी की ज़रूरत थी, लेकिन धोनी को इन मैच में नंबर 6 पर भेजा गया और फिर उन्होंने पारी को संभालने की कोशिश, जिसमें काफी हद तक सफल रहे लेकिन बाद में मार्टिन गुप्टिल के थ्रो से धोनी रन आउट हो गए, जिसके बाद उनके चेहरे से आंसू छलक गया। धोनी के आउट होते ही इंडिया का सपना टूट गया, क्योंकि वे आखिरी ओवर में भी 24 रन बनाने की ताकत रखते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।