Jokes

जोक्स: पत्नी गुस्से में पति से, पत्नी- मैं पूछती हूं कि आपने घर में ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पत्नी गुस्से में पति से कहती है…

पत्नी- मैं पूछती हूं कि आपने घर में ऐसा चोर

नौकर क्यों रखा है?

पति- क्यों, क्या हुआ?

पत्नी- आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट

उठा लाये थे, वह इसने गायब कर दी!

 

पत्नी- आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये?

पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…

तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)- सच्ची…आपके लिये खीर ले कर आती हूं

पत्नी- क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते!

पति- अब क्या हुआ?

पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो

पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी हुआ क्या है?

पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है

‘मॉय डॉक्यूमेंट’ तुम उसका नाम ‘आवर डॉक्यूमेंट’ भी तो रख सकते थे ना

पति बेहोश

 

इतनी रिसर्च करने के बाद भी

कोई ये नहीं पता लगा पाया कि
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो

तो बस आधा “कप” ही क्यों बोलते हैं?

पप्पू- तुम जो लड़की देखने गए थे उसका क्या हुआ?

रामू- मैंने मना कर दिया क्योंकि उसने बहुत से

मैडल जीते हुए थे

पप्पू- बहुत अच्छी बात है कि उसने मेडल जीते हुए थे

रामू- लेकिन वो सारे मेडल बॉक्सिंग के थे.

 

पत्नी रसगुल्ले खा रही थी.

पति बोला मुझे भी taste कराओ.

बीवी ने एक रसगुल्ला दे दिया.

पति- बस एक?

बीवी- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही Taste है

पति ने पत्नी से कहा, “तेरे बाप की जले पर

नमक छिड़कने की आदत गई नहीं”

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से मुझसे पूछ रहे थे

मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना!!!

 

एक जिन्न बंद बोतल से आजाद होने के बाद अपने मालिक से कहता है.

जिन्न- क्या हुक्म है मेरे आका?

मालिक- कुछ ऐसा करो कि मेरी बीवी

मेरी बात मानने लगे और उसके दिल में मेरे

लिए इज्जत बढ़ जाए

जिन्न वापिस बोतल में चला गया और बोला…

“मालिक ढक्कन जरा जोर से बंद करना”

पढ़ें मजेदार जोक्स: पति-पत्नी की लड़ाई चल रही थी, पत्नी- मेरे पास सबूत है कि तुम्हारा चक्कर पड़ोसन..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें. 

Back to top button