Interesting

जोमैटो ने कहा- ‘Guys, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए’, तो ये कंपनियां लेने लगी मजे

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की मॉर्केटिंग इन दिनों टॉप पर चल रही है। घर घर खाना पहुंचाने वाली जोमैटो कंपनी का इस्तेमाल अब काफी संख्या में लोग करने लगे हैं, जिसकी वजह से कंपनी की तरफ से एक ट्वीट किया गया। जी हां, जोमैटो ने 3 जुलाई को एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे उसके कस्टमर काफी ज्यादा हैरान है, तो वहीं कई कंपनियों ने मजे लेने भी शुरु कर दिए, लेकिन यह बात साफ नहीं हुई कि कंपनी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया? दरअसल, जोमैटो के इस ट्वीट के बाद कई तरह के सवाल भी पैदा हो रहे हैं, लेकिन फिलहाल कई कंपनियां खूब मजे ले रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

आजकल की बिजी लाइफ में लोग ऑफिस या घर में ऑनलाइन फूड मंगवाना काफी पसंद करते हैं, जिसमें लोगों की पहली पसंद जोमैटो ही है, लेकिन कंपनी के ट्वीट के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जोमैटो ने अचानक से एक ऐसा ट्वीट किया, जिस पर अब तक उसने पर्दा डाला हुआ है कि आखिर यह ट्वीट क्यों किया गया? माना जा रहा है कि कंपनी इस ट्वीट के माध्यम से कोई नई सर्विस शुरु करने का प्लान कर रही है, तो वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कंपनी ने मजाक किया है।

जोमैटो ने किया ये ट्वीट

बीते 3 जुलाई को जोमैटो की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि गाइज, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए। जी हां, इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग भी शॉक्ड हो गए थे कि आखिर कंपनी ऐसा क्यों कर रही हैं, तो वहीं कुछ अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसी लाइन को कापी करते हुए नई नई लाइन भी बनाई, लेकिन लोगों ने जमकर ट्रोल किया। बता दें कि जोमैटो की तरफ से अभी तक इस ट्वीट पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेज़ी से वायरल हो गया।

अन्य कंपनियों ने ऐसे लिए मजे

अमूमन जब कोई इस तरह के ट्वीट करता है, तो यूजर्स ही उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन इस बार देश की तमाम प्रतिष्ठित कंपनियों ने जमकर मजे लिए। इन कंपनियों में अमेजन, यूट्यूब, हाजमोला और द वायरल फीवर आदि शामिल है। इसी कड़ी में यूट्यूब ने गाइज, कभी-कभी रात के 3 बजे, फोन साइड पर रखकर सो जाना चाहिए। तो वहीं डाबर हाजमोला ने लिखा- गाइज, कभी-कभी कुछ बातें ना हजम कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही अमेजन ने लिखा कि कभी कभी केबल पर भी कुछ देख लेना चाहिए।

नई स्कीम की तैयारी में हैं जोमैटो

बताते चलें कि जोमैटो अक्सर अपने प्रतिस्पर्धियों पर नज़र रखती है, जिससे अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने में सफल रहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि जोमैटो भी स्वीगी की तरह होम कुक्ड की सुविधा उपलब्ध करवा सकती है। बता दें कि स्वीगी ने हाल ही में गुरुग्राम में होम कुक्ड की सुविधा शुरु की है, जिसमें करीब 1000 लोगों तक घर का खाना पहुंचाया जा रहा है,  जिसके बाद अब जोमैटो भी इस दिशा में कोई नया कदम उठा सकती है।

Back to top button