80 के दशक की फेमस हिरोइन, पति की मौत के बाद इस तरह से जी रही हैं जिंदगी
साल 1980 में एक फिल्म आई थी लव स्टोरी इस फिल्म से विजेयता पंडित ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और पिंकी के किरदार में नजर आई थीं। बता दें कि इस फिल्म में विजेयता के किरदार को लोगों ने खासा पसंद किया था। लेकिन अब विजेयता कहां है और क्या कर रही हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता। विजेयता काफी लंबे समय से ना सिर्फ फिल्मों से बल्कि लाइम लाइट से भी दूर हैं। वहीं बात करें फिल्म लव स्टोरी की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। इस फिल्म में विजेयता के साथ हीरो कुमार गौरव नजर आए थे। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खासा पसंद आई थी। जिसके बाद ये रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के हो गए थे।
दोनों का प्यार परवान पर था। गौरव के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए विजेयता ने अच्छे फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे। दोनों एक-दूसरे को पूरा समय दे रहे थे। लेकिन दोनों के परिवार वालों को उनके इस रिश्ते से ऐतराज था जिसके चलते उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई और दोनों अलग हो गए। गौरव से अलग होने के बाद विजेयता ने फिल्म मोहब्बत की। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ। उस वक्त विजेयता का करियर एक अच्छी ऊचाई पर जा रहा था।
विजेयता ने इंडस्ट्री में कदम जमाना शुरू ही किया था कि उन्होंने फिल्म डायरेक्टर समीर मलकान से साल 1986 में शादी कर ली । समीर मलकान ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था- ‘कार थीफ’ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई । वहीं विजेयता ने भी चंद फिल्में करने के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी और संगीत को अपना करियर बना लिया। लेकिन विजेयता और समीर की शादी ज्यादा नहीं चली। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद विजेयता की जिंदगी में सिंगर आदेश श्रीवास्तव की एंट्री हुई । विजेयता और आदेश ने साल 1990 में शादी कर ली । आदेश ने विजेयता का एक पॉप एलबम निकाला । इस एलबम का नाम था ‘प्यार का इजहार’ । पॉप सिंगिंग में ये विजेयता का डेब्यू था । इस एलबम को माधुरी दीक्षित ने लॉन्च किया था।
लेकिन विजेयता की जिंदगी में खुशियां ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाई। साल 2005 में विजेयता के पति आदेश का भी निधन हो गया। आदेश के निधन के बाद विजेयता को अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि विजेयता आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। विजेयता और आदेश के दो बेटे अवितेश और अनिवेश हैं। वहीं विजेयता म्यूजिक कंपोजर जतिन-ललित की बहन हैं। विजेयता की एक बहन सुलक्षणा पंडित भी हैं । लेकिन विजेयता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो किसी से मदद नहीं लेना चाहती हैं। आदेश उनके लिए जो कुछ भी छोड़ गए हैं वो उसी में गुजारा करना चाहती हैं।