Politics

यूपी में गठबंधन – बेटे राहुल से न बनी बात! सोनिया गांधी ने संभाली कमान!

नई दिल्‍ली – यूपी में जिस सपा पार्टी के भरोसे कांग्रेस अपनी डूबती लुटिया को बचाना चाहती थी उसी के पार्टी के नए-नए प्रमुख बने अखिलेश ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच काफी समय से गठबंधन के लिए बातचीत चल रही थी। लेकिन, दो दिन पहले सपा ने गठबंधन के ठीक पहले कांग्रेस को झटका देते हुए शुरुआती तीन चरणों के चुनावों के लिए 191 सीटों पर प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी। जिनमें 7 ऐसी सीटें थीं जिन पर कांग्रेस अपनी दावेदारी कर रही थी क्‍योंकि पिछली बार कांग्रेस को इन पर जीत मिली थी। Sonia Gandhi on UP alliance.

सीटों के तालमेल को लेकर सोनिया ने संभाली कमान –

Sonia Gandhi on UP alliance

मुलायम यादव को हटा समाजवादी पार्टी के नए-नए मुखिया बने अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस को 100 सीटों का ऑफर देते हुए फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया। इसके साथ ही अखिलेश ने इस बात का भी साफ संकेत दे दिया कि कांग्रेस चाहे तो इस प्रस्ताव पर विचार करे या अपनी अलग राह चुन ले। दुसरी तरफ ख़बर यह है कि बेटे राहुल से गठबंधन कि बात न बनने पर खुद सोनिया गांधी कांग्रेस की ओर से एसपी के साथ सीटों को लेकर कोई राह निकालने के लिए सक्रिय हो गई हैं। अब देखना है कि वह कैसे अखिलेश से गठबंधन पर अपनी पार्टी के लिए खुशखबरी ला पाती हैं।

 

गठबंधन के लिए आज आखिरी कोशिश करेगी कांग्रेस –

Sonia Gandhi on UP alliance

आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होगा या नहीं। सपा नेता नरेश अग्रवाल के अनुसार कांग्रेस ज्यादा सीटें मांग रही थी और अखिलेश उतनी सीटें देने को तैयार नहीं हैं। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के 191 उम्मीदवारों की घोषणा कि जिससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा जबरजस्त झटका लग गया। सूत्रों के अनुसार, नाराज़ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि दोनों पार्टीयों को साथ में उम्मीदवारों का ऐलान करना था, लेकिन एसपी ने पहले ही कर दिया। इसके अलावा सपा ने कांग्रेस ने जो सीट मांगी थी, उन पर भी अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए।

Back to top button