Jokes

मजेदार जोक्स: संता-बंता बॉर्डर पर जंग लड़ने गए, संता ने bullet proof जैकेट की जगह मच्छरदानी पहनी

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

आधी रात को लड़के का फोन बजा..

लड़का- हैलो

लड़की- मेरा दिल भी कितना पागल है,

ये प्यार जो तुमसे करता है

लड़का- अच्छा फिर तुम मुझसे शादी करोगी?

लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं

पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया.

प्रशन- ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो

गर्म करने पर ठोस (solid) बन जाती है.

सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया…

पप्पू का जवाब था, “बेसन का पकौड़ा”

संता- मेरी जो नई पड़ोसन है न, वह आम आदमी पार्टी से है

बंता- तुम्हें कैसे पता?

संता- कल मैंने उसे हाथ हिलाकर हाय बोला, तो उसने मुझे

झाड़ू दिखाया…!!

 

पति लंगड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था.

सास- क्या हुआ दामाद जी?

पति- आपकी बेटी ने टांग तोड़ दी

सास- ओह, शाम को जल्दी घर आ जाना…

आपके साले को देखने लड़की वाले आ रहे हैं

पति- अरे, मेरी खुद की पसंद इतनी खराब थी,

दूसरे का डिसीजन मैं क्या ख़ाक लूंगा

जब लड़की घर से भागने की धमकी दे तो

मां बाप को क्या करना चाहिए?

सबसे बढ़िया उपाय-

उसका मुंडन करवा दो 5-6 महीने भागना

तो क्या घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली

 

मरीज- डॉक्टर साहब मेरे जोड़ो में बहुत दर्द रहता है,

क्या करूं?

डॉक्टर- जोड़े तो भगवान बनाता है, इसमें हम क्या क़र

सकते हैं

लड़का- मां मुझे 100 रुपए चाहिए थोड़ा काम है

मां- क्यों? अभी परसों ही तो दिए थे,

पहले उसका हिसाब दो

लड़का- मां अगर हिसाब ही होना है

तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार मुझे पैसे

दे जाते थे और आप रख लेते थे.

इसके बाद मां ने मार-मार के मुंह लाल कर दिया!

 

रामू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में

आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझे सीट छोड़ने को कहा.

मां- पर बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए

रामू- मगर मां मैं तो पहले से ही पापा की गोद में बैठा था

संता-बंता बॉर्डर पर जंग लड़ने गए.

संता ने bullet proof जैकेट की जगह

मच्छरदानी पहनी.

बंता- ओए, तूने मच्छरदानी क्यों पहनी?

संता- जिसमें मच्छर नहीं घुस सकता उसमें

गोली कैसे घुसेगी!

बंता- रुक मैं भी बदल कर आता हूं.

पढ़ें जोक्स: लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से, लड़का- जानू, तुम कहां थी? मैं कल से तुम्हारा फोन..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button