Jokes

जोक्स: लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से, लड़का- जानू, तुम कहां थी? मैं कल से तुम्हारा फोन..

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है…

लड़का- जानू, तुम कहां थी..मैं कल से तुम्हारा फोन

लगा रहा हूं.

लड़की- सॉरी बेबी, मैं फ्रेंड के साथ मॉल शॉपिंग कने

गयी थी. बहुत सारा सामान खरीदा.

लड़का- क्या-क्या लिया?

लड़की- ज्यादा कुछ नहीं..2 ब्रेसलेट, 1 रूमाल और 300

सेल्फी.

एक काका को रात मे 12 बजे एक लड़की का

फोन आता है.

काका- hello, कौन?

लड़की- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे

बिना क्या वजूद मेरा.

काका- कौन हो आप?

लड़की- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही

हो जायेंगे जुदा.

काका (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए)- तुम सचमुच मुझसे

शादी करोगी?

लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने

के लिए 8 दबाएं!

 

आलसी पप्पू और गप्पू कमरे में लेटे हुए थे.

तभी गप्पू, पप्पू से बोला- यार, जरा बाहर जाकर तो देख

बारिश हो रही है क्या?

पप्पू- हां,  बारिश हो रही है.

गप्पू- बिना बाहर देखे तुझे कैसे पता?

पप्पू- अभी-अभी कांता बाई भीगी हुई अंदर आई थी.

मतलब बारिश हो रही है.

फिर गप्पू बोला- अच्छा, जरा बत्ती तो बुझा दे यार

रौशनी में नींद नहीं आती.

पप्पू- आंखें बंद कर ले.  अपने आप अंधेरा हो जाएगा.

गप्पू फिर गुस्से से बोला- कम से कम दरवाजा तो बंद कर दे.

पप्पू- अब दो काम मैंने कर दिए. एक-आध तू खुद भी कर ले.

पति-पत्नी मेला देखने गए.

पत्नी मेले में झूला झूल रही थी.

पत्नी (पति से)-  मुंह लटका के क्यों खड़े हो?

मेले में मस्ती करो.

पति- घर जाते ही पहले तेरी जींस उतारूंगा.

पत्नी- क्या बात है! आज तो तुम बड़े रोमांटिक लग रहे हो.

पति (गुस्से में)- रोमांटिक नहीं कमीनी, गलती से तेरी जींस

पहनकर आ गया हूं. हालत बहुत खराब है.

तूफानी बारीश…

आधी रात, एक आदमी पिज़्ज़ा हट से पिज़्ज़ा लेने गया.

पिज्जा वाला- आप मैरिड हो?

आदमी- साले ऐसे तूफान में कौन सी मां अपने बेटे

को पिज्जा लेने भेजेगी.

बच्चा- मम्मी आप तो कहते थे कि परी उड़ती हैं.

फिर अपनी पड़ोसन आंटी क्यों नहीं उड़ती?

मम्मी- उस चुड़ैल को परी किसने कहा?

बच्चा- पाप ने कहा.

मम्मी- तो फिर बेटा आज उड़ेगी. वो भी और तेरा पापा भी.

पढ़ें जोक्स: एक बार पप्पू के गांव में मंत्री आया, लोगों ने अपने गांव को सुधारने के लिए चीजों की मांग

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Back to top button