खुल गया धोनी का राज, इस कारण वर्ल्ड कप में अलग-अलग निशान वाले बैट का इस्तेमाल कर रहे थे
महेंद्र सिंह धोनी! बस नाम ही काफी हैं. इस नाम को सुनते ही मन पॉजिटिव हो जाता हैं. इसकी वजह ये हैं कि धोनी एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ सतह एक बेहतरीन इंसान भी हैं. हम पिछले कुछ वर्षों में कई बार धोनी की अच्छाई देख चुके हैं. यही वजह हैं कि उनके फैंस धोनी को दिल से चाहते हैं. इन दिनों चल रहे वर्ल्ड कप 2019 में भी धोनी ने कुछ ऐसा काम किया हैं जिसे देख उनके प्रति मान सम्मान और भी बढ़ गया हैं. यदि आप ने नोटिस किया हो तो धोनी इस विश्व कप के सभी मैच में अलग अलग ब्रांग के Logo (प्रतिक चिह्न) का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल उठ रहे थे कि धोनी आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं? कुछ ने तो ये भी सोचा कि शायद इन कंपनी वालो ने उन्हें बैट पर अपना ब्रांड का Logo लगाने के पैसे दिए होंगे. लेकिन सब आप सच्चाई जानेंगे तो यकीन नहीं होगा कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता हैं.
धोनी के इस राज का खुला उनके मेनेजर अरुण पाण्डेय ने एक इंटरव्यू के दौरान किया हैं. अरुण ने बताया कि आखिर वो क्या वजह हैं जिसके चलते धोनी वर्ल्ड कप के हर मैच में अलग कपनी के ब्रांड का logo अपने बैट पर लगा रहे हैं. अरुण बताते हैं कि “धोनी अपने मैच में जितने भी ब्रांडिंग के बैट्स यूज कर रहे हैं उनके लिए वे एक पैसा भी चार्ज नहीं कर रहे हैं. ऐसा वे इन ब्रांड्स और कंपनियों को अपने करियर के हर स्टेज में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करने हेतु कर हैं. धोनी का दिल बड़ा हैं. उन्हें पैसे नहीं चाहिए. उनके पास पहले से बहुत हैं.”
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आमतौर पर कोई भी बल्लेबाज मैच के दौरान किसी कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन अपने बैट पर logo लगाकर करता हैं तो 4 से 5 लाख रुपए तक लेता हैं. इसकी शुरुआत साल 1996 में हुई थी जब MRF कंपनी ने सचिन तेंदुलकर के बल्ले पर अपना logo लगाने के लिए लाखों रूपए की डील की थी. बस तभी से ये चलन प्रचलित हुआ और अन्य कम्पनियाँ भी ऐसा करने लगी.
धोनी की बात करे तो ये भी खबर सुनने को मिल रही हैं कि इस वर्ल्ड कप मैच के बाद धोनी जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं. ऐसे में वो अपने करियर की लास्ट स्टेज पर उन सभी लोगो का दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें इस मुकाम पर पहुँचने में मदद की हैं. धोनी हमेशा से ही अपने विशाल दिल और अच्छाई के लिए जाने जाते रहे हैं.
गौरतलब हैं कि धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान साल 2007 में वर्ल्ड कप टी20 और साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. धोनी अकेले एक ऐसे कप्तान हैं जो आईसीसी वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 , आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी नंबर वैन टेस्ट टीम मेस जित चुके हैं. फिलहाल विराट इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे है लेकिन धोनी भी उनका साथ देने के लिए मौजूद हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा.