Interesting

भारत के ‘रफ्तार किंग’ बुमराह का बड़ा खुलासा, कहा- ‘बांग्लादेश के इस गेंदबाज से मैंने ये सीखा’

विश्व कप 2019 में अब तक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की है, फिर चाहे वे किसी भी टीम के क्यों न हो। जी हां, शानदार गेंदबाजी की वजह से बल्लेबाजों की रन चेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से तमाम टीमें पहले बल्लेबाजी करना भी पसंद कर रही हैं। इतना ही नहीं, इस वर्ल्ड कप में एक या दो मैच को छोड़ दिया जाए तो किसी भी मैच में कोई बड़ा स्कोर चेस नहीं हुआ है, जिसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

विश्व कप 2019 में संभावना लगाई जा रही है कि एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला फाइनल में हो सकता है, जिसमें सबकी नज़रें बुमराह और मिचेल स्टार्क पर टिकी रहेंगी। दरअसल, बुमराह और मिचेल स्टार्क दोनों ही अपनी टीम के अभिन्न अंग हैं, जिसके बिना टीम की फिलहाल कल्पना नहीं की जा सकती है। दोनो ही गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों से हमेशा सीखते रहते हैं।

बांग्लादेश के गेंदबाज से बुमराह ने सीखा ये

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि अब भारत मैच हार जाएगा, लेकिन बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम गेम में वापस आई और मैच को अपने नाम किया। इस मैच में बुमराह ने कटर्स और यॉर्कर का इस्तेमाल किया था, जिस पर उन्होंने बाद में खुलासा किया। बुमराह ने कहा कि मुस्तफिजुर रहमान से मैंने कटर्स सीखा, क्योंकि उन्होंने कटर्स के बदौलत ही उस मैच में पांच विकेट चटकाए, तो जब वे गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने उनसे यह सीखा और वही लागू किया।

बुमराह और स्टार्क में है ये समानता

बुमराह और स्टार्क दोनों ही अपनी टीम की जान है। दोनों ने ही इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ स्टार्क ने 8 मैचों में 24 विकेट लिए हैं, तो वहीं बुमराह ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इन दोनों के बीच समानता यह रही है कि दोनों ही अपनी विरोधी टीम से ज़रूर सीखते रहते हैं। स्टार्क ने कहा कि हमें विरोधी टीम के गेंदबाजों से हमेशा कुछ न कुछ सीखना चाहिए, ताकि हम अपनी गेंदबाजी में निखार ला सके।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप मैच में हराया था, जिसके बाद से ही आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी तो यही चाहते हैं कि एक बार फिर से फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो, ताकि जबरदस्त रोमांच देखने को मिले। दरअसल, ये दोनों ही टीमें इस समय की सबसे मजबूत टीम है, जिसकी वजह से फाइनल का मुकाबला टक्कर का होगा। इसीलिए फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि फाइनल भारत औ ऑस्ट्रेलिया के बीच ही हो।

Back to top button