घर घर पिज्जा पहुंचाने वाला डिलीवरी ब्वॉय बना पुलिस अफसर, इस शख्स की रही अहम भूमिका
‘सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जो सपने देखते हैं’….जी हां, इसी लाइन को एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने सच कर दिखाया है, जोकि अब पुलिस अफसर बन गया है। अब पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय लोगों के घरों में पिज्जा नहीं पहुंचाएगा, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगा। इतना ही नहीं, इस पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के पुलिस अफसर बनने के पीछे की कहानी बड़ी लंबी और दिलचस्प है, जिसे जानकर हर कोई सलाम कर रहा है। इस पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का नाम मोइन खान है, जोकि जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
जम्मू कश्मीर के रहने वाले मोइन खान ने पिज्जा डिलीवरी करते करते अपने कंधों पर पुलिस अफसर बनने का सपना भी सजाया। मोइन खान ने न सिर्फ सपना सजाया, बल्कि उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी की। इतना ही नहीं, मोइन खान उन भटके हुए नौजवान के लिए मिसाल बन चुके हैं, जो पत्थरबाज या आतंकवादी बन जाते हैं। मोइन खान ने यह साबित किया कि अगर आपके सपनो में उड़ान है, तो आप ज़रूर पूरा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक सपना देखना भी ज़रूरी होता है।
घर घर पिज्जा पहुंचाते थे मोइन खान
पुलिस अफसर बनने से पहले मोइन खान घर घर पिज्जा पहुंचाते थे, लेकिन अपने सपने को कमजोर नहीं होने दिया। पिज्जा पहुंचाने में मोइन खान ने कभी भी अपनी बेइज्जती महसूस नहीं की। इतना ही नहीं, पिज्जा पहुंचाने से पहले मोइन खान ने गाड़ी भी धोए हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि उन्होंने अपनी लाइफ में कितना संघर्ष किया है, लेकिन अपने संघर्षों के साथ साथ अपने सपने को जीवित रखा, जोकि अब साकार हो गया। बता दें कि अभी मोइन खान को ट्रेनिंग पर रखा गया है, जिसके बाद उनकी नियुक्ति होगी।
अशिक्षित हैं मोइन खान के माता पिता
पुलिस अफसर बनने के बाद मोइन खान ने कहा कि मैं नगरोटा के थंडा पानी गांव का रहने वाला हूं, मेरे माता-पिता अशिक्षित हैं और मैं अपने घर में ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने वाला पहला शख्स हूं। साथ ही मेरे भाई का इलाज चल रहा है और वे अस्पताल में ही हैं। बता दें कि मोइन खान पिछले सात सालों से अपने घर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिसके लिए वे राशन की दुकान पर भी घंटों बैठते थे, ताकि घर में दो पैसा आ सके।
इस शख्स ने निभाई भूमिका
मोइन खान ने भले ही सपना देखा हो और उसे पूरा करने के लिए काफी मेहनत भी की हो, लेकिन इनकी कामयाबी का श्रेय आईपीएस ऑफिसर संदीप चौधरी को जाता है, जोकि जम्मू में बिना कोई फीस लिए ऑपरेशन ड्रीम्स चलाते हैं। ऑपरेशन ड्रीम्स के सहारे ही आज मोइन खान अपने सपने को हकीकत में तब्दील कर सके हैं। संदीप चौधरी ने समय समय पर मोइन खान को सही दिशा दिखाया और यह भी बताया कि वे कैसे पुलिस का एग्जाम क्रैक कर सकते हैं, जिसकी वजह से आज मोइन खान पुलिस अफसर बन गए हैं।