खुलासा: चोट लगने के बावजूद मैदान में डटे रहे थे धोनी, मुंह से निकला था खून, तस्वीर ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. हालाँकि इस वर्ल्ड कप में कई लोग उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना करते नज़र आ रहे थे. खासकर 30 जून को हुए इंडिया और इंग्लैंड के मुकाबले में आखरी के कुछ ओवर्स में धोनी की बेटिंग पर सवाल उठाए गए थे. गौरतलब हैं कि इस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 338 रन बनाए थे. इसके बाद भारत इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाया था और 50 ओवर में सिर्फ 306 रन ही बना पाया था. इस दौरान धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए थे. सोशल मीडिया पर कुछ लोगो का कहना था कि मैच में वो चौके छक्के मारने वाला और जोश के साथ खेलने वाला धोनी नहीं दिखाई दिया. वैसे बता दे कि इंग्लैंड से हारने के बाद धोनी के साथ केदार जाधव की भी निंदा की गई थी.
लेकिन अब हाल ही में उसी मैच के दौरान खीची गई धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में धोनी मुंह से खून थूकते नजर आ रहे हैं. दरअसल हुआ ये था कि मैच के दौरान धोनी को अंगूठे में चोट लग गई थी. ऐसे में उन्होंने मुंह से अंगूठे का रक्त चूसा और उसे थूक दिया. मतलब अंगूठे में दर्द होने के बावजूद धोनी मैदान में डटे रहे थे. शायद यही वजह थी कि उनका इस मैच में प्रदर्शन थोड़ा धीमा था. जब लोगो को इस बात की सच्चाई पता चली तो उन्होंने धोनी को लेकर अपनी राय बदल दी. अब हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ करने लगा हैं.
जानकारी के मुताबिक़ इस मैच में धोनी के अंगूठे पर दो बार गेंद से चोट लगी थी. पहली बार तब जब वे विकेटकीपिंग कर रहे थे और दूसरी बार तब जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे. शुरुआत में उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन जब उस से खून निकलने लगा तो उन्हें इसका पता चला. मैच के दौरान धोनी के अंगूठे में लगातार दर्द हो रहा था लेकिन इसके बावजूद वे आउट नहीं हुए और पुरे 50 ओवर ख़त्म होने तक खेलते रहे. आखरी ओवर में तो उन्होंने एक छक्का भी मार दिया था. छक्का मारने में बहुत ताकत की जरूरत होती है, ऊपर से अंगूठे में चोट, लेकिन फिर भी धोनी ने ऐसा किया. अब ये जान तो हम यही कह सकते हैं कि धोनी की अपने खेल के प्रति लगन और समर्पण को हमारा दिल से सलाम हैं.
.@msdhoni played with an injured thumb, and spat out blood. But still, there are “Experts” out there on social media, who question his “intent”. Stupefied is the word!#TeamIndia #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/uetkN903Yz
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) July 2, 2019
@msdhoni you are the best, we love you champ ? pic.twitter.com/xYhdqMMVoP
— Singh Sahab (देश का चौकीदार) Ⓜ️ (@nirajksinghh) July 3, 2019
.@msdhoni
played with an injured thumb, and spat out blood. But still, there are “Experts” out there on social media, who question his “intent”. Stupefied is the word!
अब तो धोनी के बारे में बोलने से पहले सोच लो. Shameful for hatters. #TeamIndia #MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/3ooldc564F— Ritesh Sharma (@ritesh377311) July 2, 2019
सोशल मीडिया पर एक यूजर लिखता हैं “धोनी मुझे आप से प्यार हैं. आप बेस्ट हो.” फिर एक अन्य व्यक्ति कहता हैं “अंगूठे में चोट लगने के बाद भी धोनी देश के लिए खेलते रहे. उन्होंने इस बारे में अपने टीममेट्स को भी नहीं बताया और ना ही मैच छोड़ कोई मेडिकल ट्रीटमेंट लिया. ये हैं एक अलसी खिलाड़ी.” इसी तरह धोनी के सपोर्ट और तारीफ़ में कई कमेट्स आते जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धोनी ने वर्ल्ड कप में 7 पारियां खेली जिसमे कुल 223 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 93.30 रहा.