Video: टीम इंडिया की जीत पर झूम उठीं 87 साल की दादी, बोलीं- ‘वर्ल्ड कप तो इंडिया ही जीतेगा’
विश्व कप 2019 में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए, जोकि काफी बड़ा लग रहा था। इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी वजह से टीम 314 रन बनाने में सफल रही। 314 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत धीमी थी, लेकिन उनका इरादा फाइट करने का था, जिसे उन्होंने आखिरी तक किया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने फाइट करते हुए 48 ओवर में सिर्फ 286 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से भारत ने 28 रनों से यह मैच जीता। इस मैच में भारत की जीत से क्रिकेट प्रेमी खुश हैं, लेकिन बांग्लादेश के जोश की खूब तारीफ की जा रही है। खैर, मैच के दौरान एक 87 साल की बुजुर्ग महिला भारतीय टीम को चीयर कर रही थी, जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हां, 87 साल की महिला को सोशल मीडिया पर दादी का नाम दिया गया है, जोकि भारतीय टीम को बड़े ही जोश के साथ मैदान पर चीयर कर रही थी।
दादी ने किया भारतीय टीम को चीयर
You’ve got to love this passion!#TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/v1BHcWB7Lx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान एक बुजुर्ग महिला को टीवी पर दिखाया गया, जिनका नाम चारुलता पटेल है। 87 साल की चारुलता पटेल तिरंगा लहराती और वुवुजेला बजाती हुई नजर आई। जैसे ही चारुलता पटेल को टीवी पर दिखाया गया, वैसे ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद लोग इन्हें दादी दादी कहने लगे। दरअसल, यह तस्वीर इसीलिए वायरल नहीं हुई कि वे भारतीय टीम को सपोर्ट कर रही थीं, बल्कि उनके जोश और जज्बे की वजह से हुई है, जोकि स्टैडियम में साफ दिखाई दे रहा था।
भारतीय टीम को दिया आशीर्वाद
Cricket really is for all ages!
Meet the #TeamIndia fan whose support is simply sensational ?? #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/4TaXCvSgzr
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
चारुलता पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा आशीर्वाद टीम इंडिया के साथ है। इस बार टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगी, जिसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना भी करती हूं। बता दें कि जब भारतीय बल्लेबाज चौके छक्के लगा रहे थे, तब दादी उछल उछल कर उनका मनोबल बढ़ा रही थी। इतना ही नहीं, दादी ने पूरे मैच में अपने जोश को कम नहीं होने दिया और पूरे टाइम भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करती हुई नज़र आई, जिसकी वजह से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
रॉकस्टार दादी हैं आप- यूजर्स
सोशल मीडिया पर दादी की जब तस्वीर और वीडियो वायरल होने लगी, तब यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिखा कि आप अगले वर्ल्ड कप में भी इसी जोश के साथ भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए आए, भगवान आपको लंबी उम्र दे। तो वहीं एक यूजर्स ने दादी रॉकस्टार का नाम दिया है। बता दें कि दादी का जोश व जज्बा किसी से कम नहीं था, बल्कि उनके सामने युवा पीढ़ी भी फीकी नज़र आई।