Ind Vs Pak: भारत ने की पाक की कुटाई, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स ने ली हंसी की जम्हाई
विश्वकप 2019 में भारत से मिली कड़ी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी आवाम अलग-अलग तरीके से अपना गुस्सा उतार रही है. 16 जून को भारत और पाकिस्तान का मैच था. इस मैच का लोग महीनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन हर बार की तरह यह मैच भी भारत जीत गया. भारत ने पाकिस्तान को 89 रन के बड़े फासले से हराया. भारत-पाक का मुकाबला देखने टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री से कई बड़े-बड़े सितारे मैनचेस्टर पहुंचे थे. भारत से मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार मीम्स वायरल हुए हैं. ऐसे में कुछ बेहद ही फनी ट्रेंडिंग मीम्स हम आपके लिए लेकर आये हैं. हमारा दावा है कि इन मीम्स को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
हां, पहले ये कर लो
जीतने की प्लानिंग तगड़ी थी
हाउज द जोश…‘टोटली हाई सर’
लंच के बाद कर्मचारियों का मूड
टाइगर है तू…रोर कर
मेरी यह इच्छा पूरी कर दो
आते ही चालू हो गए भाई…थोड़ा सब्र रखो
कोई इतना गलत कैसे हो सकता है भाई
पाक फैन्स का दुख खत्म काहे नहीं होता
अभी तो और ज़लील होना बाकी है
पाकिस्तानियों का हाल
वीरू बाबा का कमाल
इसे कहते हैं पल्टूखोर
इतने में तो धोनी विकेट गिरा देता
डबल सेंचुरी मिस कर दी
शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस
पढ़ें अमित शाह के ट्टीट पर आगबबूला हुई पाकिस्तानी सेना, कहा- ‘मैच और स्ट्राइक का कोई मेल नहीं’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह मजेदार पोस्ट पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.