शादी के दस बाद मां बनने वाली हैं ‘जमाई राजा’ फेम की सारा, वायरल हुई बेबी शॉवर की तस्वीरें
टेलीविजन सीरियल जमाई राजा फेम सारा अरफीन खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। सारा अरफीन खान ने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सारा अरफीन खान शादी के दस साल बाद मां बनने वाली हैं, जिसकी वजह से उनकी यह प्रेगनेंसी काफी खास है। शादी के दस बाद फैमिली प्लानिंग करके सारा अरफीन खान काफी खुश नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वे इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को खूब एन्जॉय भी कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
शादी के दस साल बाद सारा अरफीन खान मां बनने वाली हैं, जिससे उनका पूरा परिवार खुश है। इतना ही नहीं, हाल ही में सारा अरफीन खान के लिए एक छोटी सी पार्टी भी रखी गई है। इन दिनों सारा अरफीन खान काम के अलावा अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। सारा अरफीन खान बेबी बंप के साथ खूब फोटोशूट कर रही हैं, जिसे उनके फैंस को पसंद कर रहे हैं। सारा अरफीन खान के होने वाले बेबी के लिए उनके फैंस खूब दुआ भी कर रहे हैं, जिसे देखकर भी वे खूब खुश हैं।
दोस्तों संग मस्ती करती हुई नजर आई सारा
बेबी शॉवर फंक्शन में सारा अरफीन खान अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आई। इस दौरान सारा अरफीन खान ने फ्रैंड्स के संग खूब तस्वीरें खिंचवाई और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। बेबी शॉवर में सारा अरफीन खान ने बेबी बंप को काफी ढंग से फ्लॉन्ट किया। व्हाइट ड्रेस सारा अरफीन खान काफी खूबसूरत लग रही थी। तस्वीर में सारा को उनकी दोस्त किस करती हुई नजर आ रही है। मतलब साफ है कि दोस्तों संग सारा अरफीन खान खूब मस्ती करती हुई नजर आई, जिसे उनके फैंस द्वारा पसंद की जा रही है।
बेबी बंप के साथ कराया खूबसूरत फोटोशूट
टीवी एक्ट्रेस सारा अरफीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्टिव होने के साथ साथ सारा अरफीन खान खूब फोटो पोस्ट करती हैं। इतना ही नहीं, बेबी बंप के साथ उन्होंने अलग अलग ड्रेस में ढेर सारा फोटोशूट करवाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। हाल ही में सारा अरफीन खान ने बेबी बंप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जोकि बहुत ही जल्द वायरल हो गई थी। सारा अरफीन खान अपनी प्रेगनेंसी में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
2009 में हुई सारा अरफीन खान ने की थी शादी
साल 2009 में सारा ने अरफीन खान से शादी करने का फैसला किया, जिसके बाद अब दोनों ने फैमिली बढ़ाने का फैसला किया। सारा का यह पहला बच्चा है, जिसकी वजह से पूरी फैमिली काफी उत्साहित है। सारा अरफीन खान ने कहा कि डॉक्टर्स ने 8 जुलाई को डेट दी है। बता दें कि सारा अरफीन खान ने कई सीरियल में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान जमाई राजा से ही मिली और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।