Health

पुराने से पुराने एक्जिमा को जड़ से खत्म कर देता है ये उपचार, एक बार जरूर आजमाकर देखें  

त्वचा संबंधी रोगों की बात करें तो दाद, खाज, खुजली को सबसे जिद्दी बीमारी समझा जाता है. एक बार यह बीमारी हो जाने पर इससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है. ये बीमारी चर्म यानी स्किन डिजीज की श्रेणी में आते हैं. लापरवाही बरतने पर ये बीमारी अपनी पकड़ बना लेते हैं और जाने का नाम नहीं लेतें. लाख इलाज करवाने पर भी ये बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती. दाद से जो काले निशान बनते हैं उन्हें हम एक्जिमा के नाम से जानते हैं. ऐसे निशान ज़्यादातर गुप्तांगों पर पाए जाते हैं. अब समस्या ये है कि पहचाना कैसे जाए व्यक्ति एक्जिमा से पीड़ित है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके कुछ लक्षण.

लक्षण

  • त्वचा पर लाल दाने
  • खुजली
  • जलन
  • दाद के रूप में फैलाव
  • बुखार

क्यों होती है ये समस्या

यह समस्या ज़्यादातर केमिकल युक्त चीज़ों के इस्तेमाल से होती है. इसमें साबुन, चूना, डिटर्जेंट का अधिक उपयोग, मासिक धर्म में परेशानी, कब्ज़ और रक्त विकार आदि शामिल हैं. इसके अलावा यदि आप उन लोगों के कपड़े पहन लेते हैं जो पहले से ही किसी दाद, खाज या खुजली की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको भी यह बीमारी हो सकती है.

कैसे करें बचाव

  • कम से कम साबुन, शैम्पू और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. अधिक केमिकल युक्त चीज़ों का इस्तेमाल बंद कर दें. नहाने के लिए ग्लिसरीन सोप का इस्तेमाल करें.
  • नहाने के बाद पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाएं.
  • किसी भी एंटी फंगल क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह लेकर ही करें. कोशिश करें की बीच में गैप न हो. गैप हो जाने पर दाद जिद्दी हो जाते हैं.
  • कपड़े पर साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह से धो लें. कपड़े पर साबुन और डिटर्जेंट जमा न रहने दें. जब कपड़े अच्छे से सूख जाएं तभी उसे पहनें.
  • नमक का कम से कम इस्तेमाल करें.
  • दाद में से पीप या पानी निकलने पर उसे साफ पानी से धोएं.

घरेलू उपचार

एक्जिमा बीमारी के लिए घरेलू नुस्खे भी लाभदायक होते हैं. अगर आप डॉक्टर के पास ना जाकर कुछ देसी नुस्खा आजमाना चाहते हैं तो एक बार इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें. इस नुस्खे के लिए आपको जिन सामग्री की जरूरत पड़ेगी वह है-

नीम की छाल- 20 ग्राम

पीपल की छाल- 20 ग्राम

नौशादर- 10 ग्राम

अरंडी का तेल- 20 ग्राम

मदार के पत्ते- 2

बबूल की छाल- 10 ग्राम

विधि

अरंडी के तेल को छोड़कर सब सामग्री को धूप में सूखाकर एक साथ पीस लें. पीसने के बाद यह पाउडर फॉर्म में आ जाएगा. अब इस मिक्सचर को अरंडी के तेल के साथ मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को किसी खुली मुंह की बोतल में डालकर 10 दिन तक धूप में रखें. 10 दिन बाद बोतल में जो शेष बचे उसे सुबह शाम एक्जिमा पर लगायें. ऐसा करने से एक महीने में पुराना से पुराना एक्जिमा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है. एक्जिमा वाले स्थान पर किसी तरह का कोई साबुन आदि लगाने से बचें.

पढ़ें दिल्ली की आधी आबादी ग्रस्त हैं इस बड़ी ‘बीमारी’ से, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसकी चपेट में

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button