सचिन की बेटी सारा ने दिल वाले इमोजी से शुभमन गिल को दी बधाई, हार्दिक पंड्या यूं लेने लगे मजे
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पुरे विश्व में फेमस हैं. हालाँकि सचिन के बाद अब उनकी बेटी सारा भी धीरे धीरे सुर्खियाँ बटोरने लगी हैं. सारा को अपने पिता के साथ कई बार देखा गया हैं. इस वजह से वो भी अब एक जानी पहचानी शख्सियत बन चुकी हैं. सारा दिखने में बेहद खुबसूरत हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सारा अपने ख़ास दोस्त शुभमन गिल से चर्चा में छाई हुई हैं. शुभमन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन के स्टार खिलाड़ी हैं. 19 साल के शुभमन को इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. वे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में प्लेयर हैं. इस वर्ष की बात करे तो उन्होंने कुल 14 मैच खेले थे जिसमे टोटल 276 रन बनाए थे. उन्हें आईपीएल में कई लोगो से सराहना मिली थी. इतना ही नहीं उन्हें इस दौरान “इमर्जिंग-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का अवार्ड भी दिया गया था.
इस आईपीएल मैच के बाद हाल ही में शुभमन ने एक लक्जरी एसयूवी कार (रेंज रोवर) खरीद ली. ये कार दिखने में बेहद खुबसुरत हैं और काफी महँगी भी लग रही हैं. शुभमन ने अपनी इस नई कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी शेयर की. ऐसे में उन्हें कई लोगो के बढाई संदेश आना शुरू हो गए. इसी बीच उन्हें सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी बधाई दे दी. सारा ने शुभमन की इस तस्वीर के नीचे लिखा ‘कांग्रेच्युलेशन’ यानी बधाई हो. इसके साथ ही सारा ने एक दिल का इमोजी भी बनाया. बस फिर क्या था शुभमन ने भी उस कमेंट के नीचे सारा को रिप्लाई करते हुए लिखा ‘थैंक्स ए लोट’ यानी बहुत बहुत शुक्रिया. यहाँ दिलचस्प बात ये थी कि सारा की तरह शुभमन ने भी इस कमेंट के साथ दिल वाला इमोजी बना दिया. इसके बाद जवाब में सारा का कोई रिप्लाई नहीं आया.
अब सारा और शुभमन के दिल वाले इमोजी और बातचीत को लेकर लोग तरह तरह की बातें करने लगे. हालाँकि इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के आल राउंडर हार्दिक पांड्या बीच में कूद गए. जब शुभमन के ‘थैंक्स ए लोट’ पर सारा ने कोई जवाब नहीं दिया तो हार्दिक ने उसके नीचे कमेंट कर लिखा “मोस्ट वेलकम फ्रॉम हर” यानी उनकी (सारा) की ओर से मोस्ट वेलकम. लेकिन हार्दिक यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद एक आँख मारने वाला इमोजी इस्तेमाल किया. मतलब वे भी सारा और शुभमन के बीच के एंगल के मजे ले रहे थे.
सारा और शुभमन के बीच क्या चल रहा हैं ये तो वो ही दोनों जाने. लेकिन ये तो हम कह ही सकते हैं कि इन दोनों की दोस्ती बड़ी गहरी लगती हैं. ऊपर से हार्दिक पांड्या का इस तरह बीच में आकर चुटकी लेना भी किसी ना किसी बात की और इशारा करता हैं. खैर बात जो भी हो लेकिन इन तीनो के कमेंट्स के बाद लोग भी बड़े उत्सुक नजर आ रहे हैं. वे भी तरह तरह के कमेंट कर मजे लेने लगे हैं. वैसे आप लोगो को क्या लगता हैं सारा और शुभमन की जोड़ी कैसी रहेगी?