Spiritual

इस राशि के पुरुषों से शादी कर खुल जाती हैं महिलाओं की किस्मत, होते हैं ये ख़ास लाभ

जब भी किसी लड़की की शादी होती हैं तो वो काफी नर्वस हो जाती हैं. उसका डर देखा जाए तो स्वाभाविक भी हैं. शादी जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता हैं. इके बाद लड़की की जिन्दगी में कई सारे बदलाव आते हैं. हालाँकि ये बदलाव पॉजिटिव होंगे या नेगेटिव इस बारे में ओअक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं. आप लोगो ने भी देखा होगा कि कुछ लड़कियां शादी के बाद बहुत खुश रहती हैं और उनकी किस्मत पूरी तरह पलट जाती हैं. वहीं कुछ दुर्भाग्यवश बर्बादी की और बढ़ने लगती हैं. शादी के बाद उनकी लाइफ में दुःख और तकलीफें बढ़ती चली जाती हैं. ये दोनों ही स्थितियां आपके हस्बैंड से कनेक्टेड होती हैं. आपके पति का नेचर और सोच कैसी हैं इस बात का आपकी लाइफ में गहरा असर पड़ता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जातक पुरुषों से शादी करने के बाद महिलाओं के भाग्य चमक जाते हैं.

मेष

इस राशि के पति बहुत इमानदार होते हैं. ये अपनी बीवी से बेहद प्रेम करते हैं. इनसे शादी करने के बाद महिलाएं मानसिक रूप से बहुत खुश रहती हैं. इनके पास पैसा हो या ना हो लेकिन प्यार बहुत होता हैं. इनका केयरिंग नेचर ही कुछ ऐसा होता हैं कि ये आपको जरा सी भी तकलीफ नहीं होने देते हैं. ये खुले विचार के होते हैं और बीवी का कहना भी मानते हैं. इनसे शादी रचा महिलाएं बहुत सुखी रहती हैं.

सिंह

इस राशि के पति बीवी की हर बात मानते हैं. ये उसकी सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. इन राशि के जातकों की किस्मत भी बड़ी अच्छी होती हैं जिसका पूर्ण लाभ इनकी बीवी को भी मिलता हैं. ये जीवन में अक्सर कुछ बड़ा भी करते हैं जिससे इनकी और बीवी की समाज में काफी इज्जत होती हैं. इनके साथ शादी करने के बाद पत्नी को कोई भी बड़ी या छोटी परेशानी नहीं होती हैं.

तुला

इस राशि के पति बड़े ही समझदार होते हैं. ये बीवी की जरूरतों को अच्छे से समझते हैं. यदि इनके बीच कोई लड़ाई झगड़ा भी हो जाए तो ये शान्ति से काम लेते हैं और मामले को सुलझा लेते हैं. इनकी सबसे बड़ी ताकत इनका अच्छा व्यवहार होता हैं. इनकी बीवियां अपने पति पर गर्व करती हैं. ये पुरे फक्र के साथ इन्हें लोगो से मिलवाती हैं. इनकी वजह से इनकी पत्नी का भी नाम होता हैं.

कुंभ

इस राशि के पति बड़े ही रोमांटिक होते हैं. ये अपनी बीवी से बहुत अधिक प्यार करते हैं. अपनी पत्नी की हर छोटी छोटी बातों का ख्याल रखना हम इनसे सिख सकते हैं. इन्हें गुस्सा भी कम ही आता हैं. ये बड़े मजाकिया किस्म के होते हैं. इनकी कोशिश हमेशा यही होती हैं कि अपनी पत्नी के चेहरे की मुस्कान कभी गायब ना हो. बीवी को सदा खुश देखना ही इनकी प्राथमिकता होती हैं.

नोट: ये बातें इस राशि के 70 फीसदी मर्दों पर लागू होती हैं. साथ ही इसका मतलब ये नहीं कि बाकी राशियों के मर्द अच्छे पति नही बनते हैं बस इस राशि के पुरुषों में ज्यादा फीसदी लोग अच्छे पति बनते हैं.

Back to top button