Bollywood

जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यु करेगा मशहूर एक्टर अमरीश पुरी का पोता, देखिए तस्वीरें

ये जौर स्टारकिड के डेब्यु का है जहां सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी, सनी देओल का बेटा करण देओल और जावेद जाफरी के बेटा मिजान जाफरी अपना डेब्यु करने वाले हैं तो वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान और राजेश खट्टर का बेटा ईशान खट्टर अपना डेब्यु पिछले साल ही कर चुके हैं. इस रेस में अब शामिल हो सकता है बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी का पोता जो आने वाले समय में सफल होगा या फ्लॉप ये तो दर्शक ही तय करेंगे फिलहाल खबर ये है कि जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यु करेगा मशहूर एक्टर अमरीश पुरी का पोता, इनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यु करेगा मशहूर एक्टर अमरीश पुरी का पोता

अगर हम बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन की बात करे तो सबसे पहला नाम अमरीश पुरी का आता है क्योंकि उन्होंने कई ऐसे यादगार किरदार इंडस्ट्री को दिए हैं जो लोगों के दिलों में उतर गया. अमरीश पूरी ने कई बॉलीवुड फिल्मो में अच्छा किरदार भी निभाया है, लेकिन उन्होंने अपने करियर में की गई फिल्मों में से ज्यादातर किरदार विलेन के ही किए और यही वजह था कि 80 से 90 के दशक में आने वाली ज्यादातर फिल्मों में अमरीश पुरी ही विलेन बनकर नजर आए. अमरीश पूरी ने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.

असल में वे खुद किसी सुपरस्टार से कम नहीं थे और अब उनके इस काम को आगे बढ़ाने उनका पोता आ रहा है. अमरीश पुरी के पोते का नाम वर्धन पुरी है जो जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यु करने जा रहे हैं. वर्धन अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से कर सकते हैं जिसकी शूटिंग सितंबर महीने से शुरु होगी. वर्धन अपने दादा जी की तरह ही बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमाना चाहते है और उनकी विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं. वर्धन जयंतीलाल गाड़ा की फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करेंगे और बहुत कम लोग जानते होंगे कि अमरीश पूरी के पोते वर्धन एक छोटे से थिएटर में काम भी कर चुके हैं. वर्धन वास्तव में एक अच्छे एक्टर हैं और इस फिल्म के जरिए वे बड़े पर्दे पर छाने के लिए बेताब हैं.

वर्धन ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस जैसी सुपरहिट फिल्म में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया है और इसके अलावा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे पीरियड ड्रामा के साथ लांच होने वाले थे, लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई. ऐसे में जयंतीलाल ने उन्हें दोबारा फिल्म में काम करने का मौका दिया है.

दमदार आवाज के मालिक थे अमरीश पुरी

साल 2005 में अमरीश पुरी का निधन हो गया था लेकिन आज भी मिमक्री आर्टिस्ट उनके डायलॉग की कॉपी करते हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अमरीश पूरी एक बुलंद आवाज के मालिक थे और फिल्म में हीरो पर भी की आवाज इतनी बुलंद थी कि कभी कभी तो वो फिल्म में हीरो पर ही भारी पड़ जाते थे. अमरीश पुरी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, घायल, घातक, शहंशाह जैसी ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. अब देखते हैं कि उनके पोते इस परंपरा को कितना आगे ले जाते हैं.

Back to top button