Interesting

मन्नत पूरी होने पर भक्त ने भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए सोने के हाथ, कीमत 2.25 करोड़

एक भक्त ने भगवान तिरुपति बाला जी को सोने के दो हाथ चढ़ाए हैं और इन हाथों की कीमत 2.25 करोड़ बताई जा रही है। जिस व्यक्ति ने तिरुपति बालाजी मंदिर में ये सोने के हाथ अर्पित किए हैं उनका नाम थंगा दुराई है, जो की एक कारोबारी हैं। थंगा दुराई ने भगवान तिरुपति बाला जी को सोने के ये हाथ शनिवार के दिन अर्पित किए हैं और इन हाथों को सुबह के समय पूजा करते हुए तिरुपति बाला जी को चढ़ाया गया है।

6-6 किलो का है वजन

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के थेनी जिले के कारोबारी थंगा दुराई ने भगवान वेंकटेश्वर को जो ‘अभय हस्तम’ और ‘काति हस्तम’ (हाथ में पहनने के जेवर) चढ़ाएं हैं, उनका वजन 6-6 किलो का है। जबकि इनकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपए की है। थंगा दुराई ने शनिवार की सबुह ये सोने के हाथ भगवान वेंकटेश्वर को अर्पित किए हैं और विधि पूर्वक ये हाथ भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाए गए हैं।

मन्नत पूरी होने पर चढ़ाए सोने के हाथ

थंगा दुराई के अनुसार भगवान वेंकटेश्वर ने उनकी मनोकामना पूरी की है और इसलिए उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर को ये सोने के हाथ चढ़ाएं हैं। थंगा दुराई ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो कुछ समय पहले काफी बीमार पड़ गए थे। उनके बचने की उम्मीदे ना के सामना थी। भगवान वेंकटेश्वर से उन्होंने अपने सही होने की प्रार्थन की और भगवान वेंकटेश्वर ने उनकी ये प्रार्थन सुन ली। थंगा दुराई के अनुसार वो भगवान वेंकटेश्वर को बचपन से मानते हैं और भगवान वेंकटेश्वर ने उन्हें जीवन दान दिया है।

थंगा दुराई ने पत्रकारों से कहा कि मेैंने सोच रखा था कि पूरी तरह से सही होने के बाद मैं भगवान वेंकटेश्वर को सोने के हाथ दान करूंगा और इसलिए मैंने भगवान वेंकटेश्वर को सोने के ये हाथ चढ़ाए हैं।  तिरुमाला तिरुपति देवदर्शनम (टीटीडी) ने इस खबरे की पुष्टि करते हुए बताया कि भगवान वेंकटेश्वर को सोने के हाथ चढ़ाए गए हैं और शनिवार की सुबह इन हाथों को पूजा के वक्त भगवान को अर्पित किया गया।

देश का सबसे अमीर मंदिर है तिरुपति बाला जी

तिरुपति बाला जी मंदिर हमारे देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है और एक अनुमान के अनुसार भक्तों द्वारा भगवान वेंकटेश्वर को अभी तक सात टन सोना और 30 टन चांदी चढ़ाई जा चुकी है। जिसके साथ ही भगवान वेंकटेश्वर का ये मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है। हर साल इस मंदिर में लाखों की संख्या में लोग आते हैं और भगवान वेंकटेश्वर को कई तरह की चीजें अर्पित करते हैं।

कहां पर स्थित है तिरुपति बाला जी मंदिर

तिरुपति बाला जी मंदिर आन्ध्र प्रदेश राज्य में स्थित है और इस मंदिर को द्रविड़ वास्तुकला से बनाया गया है। ये मंदिर 300 ई.पू पूराना है और ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आकर भक्त सच्‍चे मन से भगवान तिरुपति बाला जी से जो मन्नत मांगते हैं, तिरुपति बाला जी उस मन्नत को पूरा कर देते हैं। वहीं मन्नत पूरी होने के बाद भक्त तिरुपति बाला जी के मंदिर में आकर उनको कई तरह की चीजे चढ़ाया करते है।

Back to top button