लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट बने पाकिस्तानी नेता, लोगों ने कहा- ‘पाक कैबिनेट में बिल्ली भी..’
पाकिस्तान में जब से इमरान खान की सरकार बनी है, तब से ही किसी न किसी वजह से पाक की खिल्ली उड़ी ही रही है। कभी इमरान खान के भाषण का मजाक बनता है, तो कभी उनके द्वारा प्रोटोकॉल तोड़ने पर बवाल हो जाता है, लेकिन इस बार तो उनकी पार्टी के नेता भी उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं। जी हां, इमरान खान की पार्टी के नेता भी अब उनके नक्शे कदम पर ही चल रहे हैं, जिसका जीता जाता सबूत लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस रहा, जिसमें नेता लोग बिल्ली बनते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, जब लोगोंं को इसके बारे में पता चला तो मामला आग की तरह फैलने लगा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
पाकिस्तान लगभग हर मुद्दे पर अपनी खिल्ली उड़वा ही रहा है, जिसका जिम्मा उसके नेताओं ने भी उठाया है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बाद उन्ही के पार्टी के नेताओं को सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के नेता लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल्ली वाला फिल्टर लगाते हुए नजर आए और फिर क्या लोगों ने मजाक उड़ाना शुरु कर दिया।
लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कैट फिल्टर में दिखें पाकिस्तानी नेता
वायरल हुए वीडियो में कैट फिल्टर होने की वजह से शौकत यूसुफजई लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल्ली की तरह नजर आ रहे थे और उनके सिर पर बिल्ली के दो कान भी उग आए थे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है। पाकिस्तानी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय तक ट्रेंड किया, जिसकी वजह से लोग खूब फिरकी ले रहे हैं। बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रांत के कैबिनेट के बारे में बताने के लिए आयोजित हुई थी, लेकिन मामला कुछ और ही निकल गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ली खूब फिरकी
लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट फिल्टर लगाने के बाद पाकिस्तानी नेता का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा। लोगों ने कहा कि वाकई ये तो बिल्ली बन बैठा तो वहीं कुछ ने कहा कि अरे भई ये फिल्टर तो हटा लेते। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि खुदा पीटीआई वालों को कुछ तो हिदायत दे। मतलब यह फिल्टर भले ही गलती से लगा हो, लेकिन पाकिस्तान की खिल्ली पूरी दुनिया में उड़ गई। वीडियो में से जब तक कैट फिल्टर हटाया जाता, तब तक मामला फैल चुका था।
आमने सामने है भारत और पाकिस्तान
जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नेता का बिल्ली रुप वायरल हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को लेकर रोमांच बना हुआ है। सोशल मीडिया पर दोनों ही देश एक दूसरे को चुनौती देती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से मैदान पर भिड़ने वाले हैं, जिसमें दोनों ही देशों की जनता की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।