रीठा के फायदे एवं रीठा के औषधीय गुण
रीठा एक प्रकार की जड़ी-बूटी है जिसका प्रयोग आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है। आयुर्वेद में रीठा के औषधीय गुणों का वर्णन करते हुए लिखा गया है कि इसका प्रयोग करने से बालों से जुड़ी तमाम परेशानियों से निजात मिल जाती है और इसका सेवन करने से कई तरह के रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। रीठा के फायदे की वजह से ही इसे खास जड़ी-बूटी की श्रेणी मेें रखा गया है। वहीं रीठा से क्या-क्या फायदे जुड़े हुए हैं और रीठा के औषधीय गुण, इस प्रकार हैं-
रीठा के फायदे एवं रीठा के औषधीय गुण –
जलन को करे दूर
त्वचा के लिए रीठा को फायदेमंद माना गया है और इसको त्वचा पर लगाने से जलन की समस्या से राहत मिल जाती है। शरीर के किसी भी हिस्से में जलन होने पर आप बस कुछ रीठा फलों को लेकर उन्हें पानी में भिगों दें। रीठा को आप जब पानी में डालेंगे तो पानी में झाग पैदा होगी और आप इसी झाग को जलन वाले हिस्से पर लगा लें। इस पानी को शरीर पर लगाने से आपकी जलन एकदम सही हो जाएगी।
दस्त को करे सही
रीठा के औषधीय गुण पेट के लिए लाभदायक होते हैं और इसे खाने से दस्त की बीमारी सही हो जाती है। दस्त होने पर आप 4 ग्राम रीठा को लेकर उसे पानी में मिला दें और इस पानी को पी लें। ये पानी पीने से दस्त एकदम सही हो जाएंगे।
आंखों के लिए फायदेमंद
आंखों में दर्द होने पर या आंखों से पानी आने पर आप रीठा फल के जल से आंखों को साफ कर लें। आप रीठा फल को लेकर इसे पानी में उबाल लें और इस पानी को छान कर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये पानी ठंडा हो जाए तो आप इस पानी से अपनी आंख धो लें। ये पानी आपकी आंखों को ठंडक पहुंचा देगा और आपको आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
बवासीर हो सही
रीठा के औषधीय गुण बवासीर को सही करने में कारगर साबित होते हैं और रीठा का चूर्ण खाने से बवासीर सही हो जाती है। आप रीठा का फल लेकर उसे अच्छे से पीस लें और फिर इस पाउडर को दही में मिलाकर खा लें। एक हफ्ते तक इसका सेवन करने से बवासीर की परेशानी सही हो जाएगी।
कीड़े के काटने पर लगाएं रीठा
अगर आपको कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो आप रीठा की गिरी को पीसकर कीड़े के काटने वाली जगह पर रगड़ दें। ऐसा करने से जहर का असर कम हो जाएगा और आपको दर्द से भी आसाम मिल जाएगा।
चेहरे के दानों को दूर करें
रीठा के फायदे अनेक है और ये चेहरे के लिए भी लाभदायक माना जाता है। चेहरे पर दाने या पिंपल होने पर आप इसके पाउडर का पेस्ट चेहरे पर लगा दें। रीठा का पेस्ट तैयार करने के लिए आप इस फल को पीस लें और इसके पाउडर में गुलाब जल डाल दें। फिर आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
बालों को मुलायम बनाएं
रीठा को बालों पर लगाने से बाल एकदम मुलायम हो जाते हैं। आप रीठा के पाउडर को लेकर उसमें नींबू और दही को मिला दें और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें। 20 मिनट बाद आप अपने बालों को धो लें।
डैंड्रफ से मिले निजात
रीठा के औषधीय गुण बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं और ये डैंड्रफ को तुरंत ही गायब कर देते हैं। डैंड्रफ होने पर आप अपने बालों पर रीठा का पाउडर लगा लें और आंधे घंटे बाद बालों को धों लें। रीठा की मदद से डैंड्रफ बालों से एकदम साफ हो जाएगा।
आप चाहें तो रीठा के पानी से भी अपने बाल धो सकते हैं। रीठा का पानी तैयार करने के लिए आप कुछ रीठा फलों को लेकर पानी में डाल लें और फिर इस पानी से अपने बालों को धो लें। दो हफ्ते तक रीठा वाले पानी से बालों को धोने से डैंड्रफ की समस्या तुरंत खत्म हो जाएगा।
खुजली को करे सही
रीठा के फायदे त्वचा से भी जुडे़ हुए हैं और इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से निजात मिल जाती है। जिन लोगों को भी गर्मी के मौसम में त्वचा पर खुजली होती है। वो लोग रीठा के पानी से अपने त्वचा को साफ कर लें। ऐसा करने से आपकी खुजली एकदम सही हो जाएगी।
खांसी को करे सही
खांसी होने पर आप रीठा के चूर्ण और त्रिकटु के चूर्ण में पानी मिला दें और फिर इस मिश्रण को बोतल में भरकर रख दें। आप रोज सुबह उठकर खाली पेट एक चम्मच इस पानी को पी लें। इस पानी को पीने से आपकी खांसी दूर हो जाएंगी।
दांतो की दर्द करे गायब
रीठा के फायदे एवं रीठा के औषधीय गुण दांतों से जुड़े कई रोगों को भी सही कर देते हैं। दांतों में किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप रीठा के बीजों को निकलकर उन्हें तवे पर भून लें और फिर इन्हें पीस कर पाउडर तैयार कर लें। आप इस पाउडर के अंदर फिटकरी मिला दें और इस पाउडर को अपने दांतों पर लगा लें। इस मिश्रण को दांतो पर लगाने से दांतों के सभी प्रकार के रोग दूर हो जाएंगे।
मिर्गी रोग में लाभ
मिर्गी की बीमारी में भी रीठा का फल काफी गुणकारी होती है और इस फल को सूंघने से मर्गी के दौरे कम पड़ते हैं। इसलिए मिर्गी के मरीजों के लिए ये किसी जादुई औषधीय से कम नहीं हैं।
रीठा के फायदे एवं रीठा के औषधीय गुण जानने के बाद आप इसका प्रयोग जरूर करें। रीठा की मदद से आपको कई प्रकार के रोगों से तुरंत ही निजात मिल जाएगी। प्राकृतिक रूप से रीठा एकदम सही और इससे किसी भी तरह के नुकसान नहीं जुड़े हुए हैं।
यह भी पड़े : शिकाकाई के फायदे