Bollywood

बैकलेस साड़ी को वल्गर कहने वालों को भी दिया करारा जवाब, प्रियंका ने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी थी

प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन हैं. अब उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी लोग पहचानते हैं. वह हॉलीवुड की कई सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल जोधपुर के उमेद भवन में प्रियंका और निक जोनस की शादी शाही तरीके से संपन्न हुई थी. ये शादी क्रिस्चियन रीति-रिवाज़ और हिंदू रीती रिवाज से संपन्न हुई थी. बता दें, निक जोनस अमेरिका के फेमस पॉप सिंगर हैं. हाल ही में हुई प्रियंका और निक की रॉयल वेडिंग मीडिया में छाई हुई थी. जबसे निक और प्रियंका की शादी हुई है तबसे प्रियंका किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक मैगज़ीन ने प्रियंका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फेमस होने के लिए निक जोनस से शादी की है. मैगज़ीन द्वारा लगाये गए इन आरोपों के बाद प्रियंका सुर्ख़ियों में आ गयी थीं. अब एक बार फिर प्रियंका अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां कुछ लोगों को फोटोशूट में प्रियंका का ये हॉट अंदाज पसंद आया वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

प्रियंका ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट

दरअसल, हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरनेशनल मैगज़ीन के लिए कवर फोटोशूट कराया था, जिसमें वह हाफ न्यूड और बैकलेस पोज दे रही थीं. इस फोटोशूट में प्रियंका ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी. लेकिन यह साड़ी उन्होंने बिना किसी ब्लाउज के पहनी थी और यही बात लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

लोगों ने किये भद्दे-भद्दे कमेंट्स

अपने इन्स्टाग्राम पर जैसे ही प्रियंका ने फोटोशूट की ये कवर फोटो शेयर की वैसे ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग उनकी फोटो पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगे. कुछ लोग तो उन्हें नसीहत देते हुए भी नजर आये. एक यूजर ने लिखा, “देसी गर्ल तो ठीक है लेकिन बिना ब्लाउज के साड़ी कौन पहनता है? प्रियंका जी आप भारतीय नारी की छवि को ख़राब कर रही हैं”.

विडियो के जरिये दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

अब उन्हीं ट्रोल्स को प्रियंका ने जवाब दिया है. प्रियंका ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने जिंदगी के 5 महत्वपूर्ण सबक फैन्स के साथ शेयर किये हैं. प्रियंका ने जिंदगी के इतने महत्वपूर्ण सबक को जिस हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर किया है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. उनमें से एक सबक उसी साड़ी को लेकर है जिसे फोटोशूट में पहनकर वह ट्रोल हुई थीं.

‘स्काई इज पिंक’ की पूरी की शूटिंग

इस विडियो के जरिये प्रियंका ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है और यह बात साबित कर दी है कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. विडियो में वह ‘साड़ी, नॉट सॉरी’ कहते हुए भी नजर आई हैं. फैन्स को प्रियंका का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में प्रियंका फरहान अख्तर, जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग ख़त्म करके न्यूयॉर्क पहुंची हैं.

देखें विडियो-

 

View this post on Instagram

 

5 life lessons with yours truly ? (I’m so funny) haha Check out a copy of @instylemagazine July 2019 on stands today

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

पढ़ें करोड़ों की फीस लेकर पति की फिल्म में काम कर रही हैं दीपिका, पहले इस वजह से कर दिया था मना

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button