Resume में की गयी इन 10 गलतियों से डाउन हो सकती है आपकी इमेज, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
रिज्यूमे या सीवी का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. इंटरव्यू में जाते वक्त हम अक्सर अपना रिज्यूमे अपने साथ ले जाते हैं. इनमें आपकी क्वालिफिकेशन से लेकर आपके सारे रिकार्ड्स लिखे जाते हैं. आपने कितनी पढ़ाई की है और और आपकी अब तक क्या-क्या उपलब्धि है ये सारी बातें रिज्यूमे में लिखी जाती हैं. रिज्यूमे में आपकी शिक्षा, कार्य अनुभव, दक्षता और पिछले नौकरी में उपलब्धियों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं का जिक्र होता है. रिज्यूमे ज्यादा बड़ा नहीं होता. यह आमतौर पर एक या दो पेज का ही होता है. रिज्यूमे छोटा होता है इसलिए इसमें उन बातों को हाईलाइट करते हैं जो उस जॉब की जरूरतों में शामिल हो.
रिज्यूमे को आवेदक अपने जरूरतों के हिसाब से बदल भी सकता है. इसमें नौकरी और विशिष्ट पदों के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है. रिज्यूमे में अपनी पूरी उपलब्धि शॉर्ट में लिखी जाती है. लेकिन रिज्यूमे बनाते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कहते हैं न ‘फर्स्ट इम्प्रैशन इज द लास्ट इम्प्रैशन’. आपका रिज्यूमे आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है. अगर रिज्यूमे अच्छा बना हो तो आधी बात वहीं सेट हो जाती है. वर्ना इंटरव्यू होने से पहले ही आपका इम्प्रैशन गलत बन सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो अधिकतर लोग रिज्यूमे या सीवी बनाते हुए करते हैं.
Resume/CV बनाते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान
- हड़बड़ी में रिज्यूमे न बनाएं. टाइपिंग गलतियां हो सकती हैं.
- रिज्यूमे की फोटोकॉपी करते वक्त ध्यान रहे कि उस पर कोई दाग न लगा लो. ऐसा होने पर सामने वाला आपको लापरवाह समझ सकता है.
- प्रोफेशनल गोल में पर्सनल बातें न लिखें. जैसा कि आप आर्थिक तौर पर स्थिर होना चाहते हैं आदि.
- रिज्यूमे को अलग दिखाने के चक्कर में कोई अजीब बातें न लिखें.
- रिज्यूमे पर रेलेवेंट एक्सपीरियंस के बारे में ही जिक्र करें. कोई भी गलत जानकारी न दें.
- रिज्यूमे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें जिसका मतलब आप खुद न जानते हों.
- रिज्यूमे में अलग-अलग फॉन्ट और कलर का इस्तेमाल न करें. इससे नियोक्ता पर बेहद ख़राब असर पड़ सकता है.
- अपने रिज्यूमे में एक से ज्यादा फोन नंबर लिखने से बचें. इससे आप जरूरी मैसेज पाने से चूक सकते हैं.
- ज्यादा आकर्षक दिखाने के चक्कर में रिज्यूमे को ज्यादा लंबा न बनाएं. कोशिश करें यह केवल दो ही पेज का हो. शॉर्ट और क्रिस्प सीवी जल्दी शॉर्टलिस्ट होती है.
- रिज्यूमे पर फोटो लगाने से बचें. जब फोटो के साथ सीवी मांगी जाए तभी लगाएं.
पढ़ें खूबसूरती ने ही डूबो दिया इस महिला का करियर, कहा- ‘मैं इतनी सुंदर हूं कि मुझे नौकरी नहीं मिली’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.