इस एक्ट्रेस के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे सलमान खान, बोला था, कोई भी चीजें ठीक की जा सकती हैं
बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म भारत ईद पर रिलीज हुई और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बता दें कि काफी समय के बाद सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म से सलमान और उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी, और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी उतरी हैं। वहीं फिल्म की सक्सेस से सलमान काफी खुश हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक एक्ट्रेस के सामने फूट-फूटकर रोए थे। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन है वो एक एक्ट्रेस और क्या है पूरा मामला….
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत में तब्बू का भी रोल था, हालांकि तब्बू का रोल बहुत कम था इसलिए तब्बू को ना ही फिल्म के पोस्टर में जगह मिली और ना ही ट्रेलर में। यहां तक की फिल्म के प्रमोशन में भी तब्बू कही नजर आईं। सलमान खान ने बताया कि फिल्म के इस सीन था जिसमें तब्बू के सामने वो फूट-फूटकर रोए थे।सलमान ने बताया, ‘भारत में एक बहुत ही इमोशनल सीन था जो मैं तब्बू के साथ कर रहा था । इस दौरान मैं बिना ग्लिसरीन के ही रोने लगा ।’ रोते हुए उन्होंने एक डायलॉग भी बोला था- कोई भी चीजें ठीक की जा सकती हैं बातचीत से…’
सलमान खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आजतक जितने भी लोगों के साथ मैंने काम किया है उनमें से सुनील ग्रोवर सबसे ज्यादा टैलेंटेड हैं । जब वो कैरेक्टर में होते हैं तो कोई मिमिक्री नहीं करते, कोई कॉमेडी नहीं करते, वो बहुत सीरियस रहते हैं और फिर भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं ।’
वहीं फिल्म भारत की सफलता पर सलमान खान ने कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं कि भारत बहुत अच्छा कर रही है । सभी के काम की तारीफ हो रही है । मैंने इतना प्रमोशन तो फिल्म रिलीज होने से पहले भी नहीं किया था जितना अब कर रहा हूं । जो लोग मेरी फिल्म को पसंद कर रहे हैं उन्हें मैं दिल से धन्यवाद देता हूं ।’
बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों के भरपूर प्यार मिला है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने 7 दिन में ही 1150 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म में सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और आसिफ शेख भी नजर आए हैं और उन सभी के किरदारों को लोगों ने पसंद किया है।