Bollywood

‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर एक बार फिर रवीना टंडन ने लगाई आग, डांस देखकर छूटे रणबीर कपूर के पसीने

बारिश का मौसम किसे पसंद नहीं होता? बारिश का मौसम आते ही लोगों को गर्मी से राहत मिल जाती है. ऐसे में गर्मी से राहत देते हुए मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. 10 जून को मुंबई में झमाझम बारिश हुई. बारिश देखकर सभी के चेहरे खुशी से खिल गए. वैसे भी मुंबई और बारिश का पुराना रिश्ता है. कभी-कभी यह बारिश लोगों के लिए जान की आफत बन जाती है तो कभी-कभी वरदान. मुंबई में सब मानसून का अपने-अपने तरीके से स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अलग अंदाज में मानसून के आने की खुशी जाहिर की है.

बारिश देख पुरानी यादों में खो गयीं रवीना

मुंबई में बारिश देखकर अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी पुरानी यादों में खो गयीं. दरअसल, बारिश को देखकर उन्हें अपनी फिल्म ‘मोहरा’ की याद आ गयी. बता दें, फिल्म मोहरा में एक गाना फिल्माया गया था जो जबरदस्त हिट हुआ था. आप समझ तो गए ही होंगे हम किस गाने की बात कर रहे हैं. जी हां, यह वही गाना है जिसमें अपनी दिलकश अदाओं से रवीना ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया था. फिल्म ‘मोहरा’ में बारिश में उनका एक गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ फिल्माया गया था जो सुपरहिट साबित हुआ था. जैसे ही मुंबई में मानसून ने दस्तक दी रवीना भी अपनी पुरानी यादों में बह गयीं और एक पुरानी विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

शेयर किया विडियो

दरअसल, रवीना ने अपने ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जो विडियो शेयर की है उसमें वह ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उन्होंने असली गाने की तरह परफॉरमेंस के दौरान भी पीली रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. यह विडियो छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के ग्रैंड फिनाले का है. विडियो में रणबीर कपूर, अरशद वारसी और बोमन ईरानी बैठकर रवीना का डांस देख रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं. जैसे ही रवीना डांस करना शुरू करती हैं सभी के पसीने छूट जाते हैं. रणबीर तो उन्हें फ्लाइंग किस भी देते हैं. रवीना ने जैसे ही यह विडियो शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें, रवीना का ये गाना इतना पॉपुलर है कि बारिश होते ही सभी को इस गाने के साथ-साथ रवीना की भी याद जरूर आती है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए रवीना द्वारा शेयर किया गया विडियो लेकर आये हैं. हमें यकीन है कि इस विडियो को देखने के बाद आप भी रवीना के फैन हो जाएंगे.

90 की मशहूर हीरोइन रह चुकी हैं रवीना

रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल होता है. रवीना के नाम एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं. 90 के दशक में रवीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी. रवीना के नाम ‘दिलवाले’, ‘’मोहरा’, ‘दूल्हे राजा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘सत्ता’, ‘इम्तिहान’, ‘शूल’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल बीताने के बाद भी रवीना आज भी उतनी खूबसूरत दिखती हैं जितनी पहले दिखा करती थीं.

देखें विडियो-


पढ़ें अफेयर की बात सुनकर रवीना को जड़ा था थप्पड़, बुढ़ापे में सनी के साथ इस हाल में पकड़ी गयी थी एक्ट्रेस

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button