Bollywood

फैन ने छुए पैर तो लोगों ने लगा दी रणबीर कपूर की क्लास, कहा- आलिया ने सिड को छोड़ पता नहीं क्यों

आये दिन सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए अपनी फ़ोटोज़ या विडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन ऑडियंस कब कैसे रियेक्ट करे इस बात का कुछ पता नहीं. अपनी फ़ोटोज़ के लिए कभी उन्हें  बहुत तारीफ सुनने को मिलती है तो कभी वह इस कदर ट्रोल हो जाते हैं जिसका कोई जवाब नहीं. खैर अब तो सितारों को ट्रोल करना जैसे आम बात हो गई है. कभी-कभी लोग बिना वजह भी इन सितारों को ट्रोल करने लगते हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज आये दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक विडियो बहुत वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बन गया है. क्या है पूरा मामला, आखिर क्यों कर रहे हैं फैन्स रणबीर को ट्रोल, आईये जानते हैं.

ट्रोल हुए रणबीर कपूर

 

View this post on Instagram

 

Fan meet with #ranbirkapoor ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

दरअसल, सोशल मीडिया पर रणबीर का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने एक फैन से मिल रहे हैं. फैन के लिए यह पल बेहद ख़ास था क्योंकि उसे अपने पसंदीदा हीरो से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने का मौका मिला था. फैन रणबीर से इतना प्यार करता था कि उसने रणबीर के पैर तक छू लिए और फिर अपना गिफ्ट उन्हें थमा दिया. अब यूजर्स को फैन द्वारा रणबीर के पैर छूने वाली बात पसंद नहीं आई. यह विडियो इन्स्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति खुद को रणबीर का सबसे बड़ा फैन बता रहा है. विडियो में वह कह रहा है कि रणबीर के लिए वह कुछ भी कर सकता है और रणबीर कपूर उसकी दुनिया हैं. लोग रणबीर को इसलिए ट्रोल करने लगे क्योंकि शख्स ने रणबीर के पैर छुए.

सिद्धार्थ मल्होत्रा से किया कंपेयर

वहीं, कुछ लोगों को फैन के प्रति रणबीर कपूर का बर्ताव रुड लगा. एक यूजर ने लिखा, “आलिया भट्ट ने विनम्र सिड (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की जगह इस गुस्सैल शख्स को चुना. सिड के विडियो को देखो जब वह अपने प्रशंसकों से मिलते हैं और इस ‘ड्रगबीर’ को देखो. यहां तक कि सिड अपने फैन्स से पानी के लिए भी पूछते हैं और आर. के ने उसे अपने साथ बैठने तक के लिए भी नहीं पूछा”. विडियो में आप देखेंगे कि रणबीर को गिफ्ट देने के बाद शख्स सोफे के नजदीक जमीन पर बैठ जाता है. रणबीर ने अपने फैन से बातचीत के दौरान एक बार भी उसे ऊपर बैठने के लिए नहीं कहा और यही बात लोगों को खटक गयी.

आलिया भट्ट को कर रहे हैं डेट

अभिनेता रणबीर कपूर की इमेज बॉलीवुड में कैसनोवा बॉय की बनी हुई है. रणबीर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जो ज्यादा समय तक सिंगल नहीं रह पाते. ये बात वह खुद भी एक इंटरव्यू में स्वीकार कर चुके हैं. रणबीर के अनुसार अकेलापन उन्हें काटने को दौड़ता है. ऐसे में उन्हें कोई न कोई हमेशा अपनी जिंदगी में चाहिए. रणबीर के इस बयान से तो यही लगता है कि वह केवल अपने अकेलेपन को दूर भगाने के लिए रिश्ते बनाते हैं. लेकिन इन दिनों उनका सीरियस अफेयर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ चल रहा है. कुछ दिनों पहले तो दोनों की शादी को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही थीं. लेकिन बाद में खबरें आयीं कि दोनों की शादी पर फ़िलहाल के लिए फुल स्टॉप लग गया है.

पढ़ें सलमान ने आलिया को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, ‘टैलेंट का भंडार एक टैलेंट के थैले से मिल रहा है”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button