Spiritual

जानिए घर में सही तरीके से कैसी करनी है पूजा-पाठ, भूलकर भी नां करें ये गलती

हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी कार्य को शुरू करने के पहले उसको शुरू करने के लिए शुभ घड़ी में ही किसी कार्य को किया जाता है। किसी भी अच्छे काम को शुरू करने से पहले ज्योतिष की मदद से उस कार्य को करने का शुभ समय में ही किया जाना लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से उस कार्य में कभी कोई वाधा नहीं आती है। और कुशलतापूर्वक सभी कार्य हो जाते हैं। लेकिन कई बार लोगों को इस बात की सही जानकारी नहीं होती है कि आखिर वो इस पूजा-पाठ को सही ठंग से कैसे करें। तो आज हम आपको अपने इस लेख में पूजा-पाठ करने का सही तरीका बताते हैं। साथ ही इस तरह की पूजा के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में बताते हैं।

घर में पूजा पाठ का सही स्थान क्या हो

आपक हमेशा घर की पूर्व और उत्तर दिशा में ही मंदिर की स्थापना करें।

इसी के साथ घर के मंदिर का निर्माण हमेशा लकड़ी से ही करवाएं।

मंदिर के पास शुद्धता का विशेष ध्यान रखें, गंदगी ना फैलाएं और साफ-सुथरा रखें।

घर के मंदिर का मुख्य रंग क्या हो

बता दें कि घर के मंदिर का जो रंग है उसे पीले या नारंगी रंग का रखें।

इसी के साथ मंदिर में हमेशा हल्की  पीली लाइट का प्रयोग करें।

वास्तु शास्त्र : घर के मंदिर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, इनकी वजह से हो सकती है हानि

घर के मंदिर में क्या-क्या रखना चाहिए

घर के मंदिर में भगवान का बिछावन का रंग पीला या लाल रखना चाहिए।

इसी के साथ घर के मंदिर में भगवान गणेश और लक्ष्मी मां की प्रतिमा जरूर रखें।

अपने इष्ट और अपने कुल गुरु की तस्वीर जरूर लगाएं।

तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर अवश्य रखें।

कौन सी दिशा में बैठकर भजन कीर्तन जाप किया जाए

यदि आप अपने घर में भजन या कीर्तन करते हैं तो ध्यान दें कि आप वह भजन और कीर्तन पूर्व या उत्तर दिशा में बैठकर ही करें।

भजन कीर्तन  शुरू करने से पहले वहां पर मंगल मूर्ति के चित्र को हमेशा स्थापित करें और उसके बाद ही भजन की शुरूआत करें।

वहीं जिस देवी देवता का भजन किया जा रहा है है उसके चित्र के सामने गाय के घी का दीपक और धूप जरूर जलाएं और जल को भी एक लोटे में भरकर रखें।

भजन कीर्तन में बरतें ये सावधानियां

बता दें कि जब आप भजन कर रहे हों तो अपना पूरा ध्यान भजन-कीर्तन पर ही लगाएं। किसी और बातों पर ध्यान ना दों।

हमेशा साफ और शुद्ध वस्त्र पहनकर ही भजन-कीर्तन की शुरूआत करें।

भजन कीर्तन में शुद्ध मिठाई और साफ-सुथरे फलों का ही प्रयोग करें।

भजन कीर्तन में गाय के घी का दीपक और कलावे की बाती का प्रयोग करें।

घर में पूजा पाठ और जाप का पूरा फल पाने के लिए करें उपाय

घर में पूजा करते वक्त हल्के पीले वस्त्र पहनें और श्वेत गुलाबी रंग के कपड़े ही पहनें।

हमेशा लाल या पीले आसन पर बैठकर ही मंत्र जाप करें।

जाप शुरू करने से पहले भगवान गणपति और गुरू का ध्यान कर लें उसके बाद ही जाप शुरू करें।

सभी परेशानियों को दूर करने के उपाय

घर में यदि माहौल खराब रहता है तो प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें।

घर में यदि कोई बीमार रहता हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।

यदि घर में धन की कमी हो तो श्री नारायण भगवान को पीले फूल चढ़ाएं।

घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की बंदनवार लगाएं।

Back to top button