Interesting

विजय माल्या को देखते ही ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगी भीड़, तो भगौड़े ने कहा- ‘अब तो मेरी मां भी…’

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच को देखने के लिए भगौड़ा विजय माल्या लंदन पहुंचा। भगौड़ा विजय माल्या ने बड़ी ही शांति से पूरे मैच का आनंद उठाया, लेकिन जैसे ही वह स्टैडियम से अपने परिवार के साथ निकला, वैसे ही वहां मौजूद भीड़ ने उसे पहचान लिया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखने के लिए भगौड़ा विजय माल्या अपने परिवार के साथ स्टैडियम गया था। मैच का आनंद उसने खूब उठाया, लेकिन मैच के बाद जो हुआ, उसने वह सपने में भी नहीं सोचा होगा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

भगौड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या करोड़ों का घोटाला करके विदेश भाग गया है, जिसकी वजह से भारतीयों में काफी आक्रोश देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, सरकार विजय माल्या को देश वापस लाने की हर संभव कोशिश कर रही है। सूत्रों की माने तो भगौड़ा विजय माल्या को जल्दी ही भारत लाया जाएगा, लेकिन इससे पहले उसे स्टैडियम में शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। साथ ही उस दौरान मीडिया से भी विजय माल्या ने बातचीत की और अपने बारे में एक और खुलासा कर डाला।

माल्या को देखते ही भीड़ ने कहा- ‘चोर-चोर’

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंच विजय माल्या जब स्टैडियम से बाहर निकलने लगा, तो वहां उसे भीड़ ने पहचान लिया। भीड़ माल्या को देखते ही चोर चोर चिल्लाने लगी। साथ ही कुछ लोगों ने गालियां भी दी। इतना ही नहीं, भीड़ ने बैंको का पैसा वापस करने का भी नारा लगाया। हालांकि, यह सब देखकर विजय माल्या कुछ नहीं बोला और वह सिर्फ मुस्कुरा कर वहां से निकल गया, लेकिन भीड़ से निकलने के बाद उसका सामना मीडिया से हुआ।

मेरी मां भी मुझे चोर समझने लगीं- विजय माल्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने विजय माल्या अपनी मां के साथ आया था, जिस पर उसने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपनी मां की सुरक्षा की वजह से यहां आया था, लेकिन भीड़ ने मुझे इतनी बार चोर चोर कहा कि अब मेरी मां भी मुझे चोर समझने लगी हैं। बता दें कि विजय माल्या के प्रत्यपर्ण को लेकर भारत में जोरो शोरो से मांग उठ रही है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि वह भारत वापस कब आएगा। फिलहाल विजय माल्या का यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 9000 करोड़ का कर्जा लेकर फरार हुआ है विजय माल्या

भगौड़ा विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामला चल रहा है। तमाम एजेंसियां विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए लंबे समय से कोशिशें कर रही हैं, लेकिन बार बार तारीख पर तारीख मिली जा रही है। याद दिला दें कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर लंदन की कोर्ट में अगली सुनवाई जुलाई में होगी, जिसके बाद ही पूरा रुख साफ होगा। साथ ही बता दें कि विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही भगोड़ा घोषित किया था।

Back to top button