Jokes

मजेदार जोक्स: बस स्टैंड पर एक खूबसूरत लड़की खड़ी थी, उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता-  यार ये बीवियां तो आतंकवादी से भी ज्यादा खतरनाक हैं

बंता- वह कैसे?

संता- आतंकवादी को या तो पैसे चाहिए या आपकी जान,

पर इन्हें तो दोनों चाहिए!!

जीजा- अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ.

यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुए?

साली- एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर

अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.

बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी.

उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला.

लड़का थोडा आगे जाकर वापस लौटा और लड़की

से पूछा…

लड़का- पहचाना?

लडकी- नहीं तो

लड़का- अरे! अभी तो तुम्हारे सामने से निकला था.

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए…

पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?

दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं

पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!

 

रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…

रामू- उठ बे

बेटा- क्या हुआ?

रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?

बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने

से इज्जत कम हो जाती है.

रामू बेहोश

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?

पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,

मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया

डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?

पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना

 

अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो

तो उसकी निशानी क्या है?

छात्र- मांग का सिंदूर

अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?

छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर

एक बार थानेदार, कलेक्टर और मास्टर बैठे थे…

थानेदार- मेरा बहुत रौब है, जब जी करे किसी को भी पीट सकता हूं

कलेक्टर- मैं जिले का राजा हूं, जो चाहे कर सकता हूं

आखिर में मास्टर की बारी आई…

मास्टर- अपना तो जी कोई रौब नहीं है. सारे दिन स्टूडेंट्स को चांटे

मारता हूं. आगे उनकी किस्मत, फिर चाहे पगले थानेदार बनें या कलेक्टर.

 

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?

पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल

बच्चा- कमाल है !!! इतनी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ली

LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया…

गुस्से से पिता- यह क्या है?

बच्चा- पिताजी, मैडम के पास स्टार खत्म हो गए थे

इसलिये उन्होंने मून दे दिया

पढ़ें जोक्स: एक बार राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर गए, वहां एक मतदाता ने पूछा- “जीत गए तो क्या करेंगे?”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button