Bollywood

तलाक के बाद फिर से एक हुए जूही और सचिन, कहा- ‘बेटी की खुशी के लिए हर कुर्बानी देंगे’

पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों के लिए होता है, लेकिन बढ़ते झगड़ों की वजह से आजकल तलाक के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए। तलाक लेने के बाद भले ही पति पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। दरअसल, बच्चों को मां बाप दोनों का ही प्यार बचपन में ज़रूरी होता है, लेकिन जब वे दोनों के साथ नहीं रह पाते हैं, तो इसका असर दिमाग पर पड़ता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस जूही परमार की शादीशुदा लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका तलाक हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर साथ हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

कुमकुम सीरियल से घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2009 में सचिन श्रॉफ से शादी रचाई। शादी के कुछ सालों बाद तक दोनों की लाइफ काफी अच्छी चली, लेकिन बाद में दोनों के बीच दरारे आने लगी और फिर दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। तलाक लेने के बाद बेटी की कस्टडी जूही परमार को सौंप दी गई, जिसके बाद बच्ची पिता के प्यार के लिए तरसती रही। ऐसे में अपनी बच्ची का दुख देखकर जूही और सचिन ने एक बार फिर से एक होने का फैसला लिया है।

2018 में जूही और सचिन ने लिया था तलाक

जूही और सचिन ने साल 2009 में रीती रिवाज से शादी की, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहने लगे। शादी के बाद जूही ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद इनकी फैमिली पूरी हो गई, लेकिन साल 2018 में इन दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरु हो गई और फिर दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया, जिसका असर इनकी बेटी पर हुआ। दरअसल, तलाक के बाद बेटी की कस्टडी जूही को दे दी गई और सचिन को सिर्फ मिलने दिया जाता था, लेकिन बेटी दोनों के साथ रहना चाहती है।

बेटी के लिए साथ रहने को तैयार हुए जूही और सचिन

हाल ही में जूही और सचिन को फिल्म अलादीन की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया, जिसके बाद दोनों ने खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। जूही और सचिन का कहना है कि हम अपनी बेटी की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं, इसीलिए हम पहले पैरेंट्स बाद में सब है। इसीलिए हमने अपनी बेटी की परवरिश करने के लिए हमने साथ में रहने का फैसला किया है। जूही और सचिन ने कहा कि हम अपने तनाव को कम करना चाहते हैं और अपनी बेटी को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं।

बिग बॉस विनर रह चुकी हैं जूही परमार

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री जूही परमार ने साल 2011 में बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद से ही इनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ने लगी। जूही परमार ने बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम समायरा है। जूही परमार अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं।

Back to top button