सूर्यदेव को जल देते समय करे इन मंत्रों का उच्चारण, हर मनोकामना होगी पूर्ण
हर व्यक्ति के मन में कोई न कोई ख्वाहिश जरूर होती हैं. हालाँकि बुरी किस्मत या किन्ही अन्य कारणों की वजह से उनके मन की ये इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती हैं. ऐसे में आप अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए सूर्यदेव की शरण में जा सकते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि सूर्यदेव का तेज़ प्रताप हर किसी का भाग्य चमकाने की क्षमता रखता हैं. ऐसे में यदि आपके मन की इच्छा या कोई काम बुरे भाग्य की वजह से पूर्ण नहीं हो पा रहा हैं तो आप सूर्यदेव को मन सकते हैं. सूर्यदेव को प्रसन्न करने का सबसे बढ़िया तरीका उन्हें रोज सुबह जल अर्पित करना हैं. खासकर कि रविवार के दिन इस जल को चढ़ाने का अपना अलग महत्व होता हैं. हालाँकि जब आप ये जल चढ़ाए तो साथ में कुछ विशेष मंत्रों का जाप भी कर ले. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होने में कोई देरी नहीं होगी. ये उपाय आपके दुर्भाग्य को भी जड़ से उखाड़ फेकेगा.
इसके पहले कि हम आपको सूर्यमंत्र के बारे में बताए आप इस उपाय को करने की विधि भी अच्छे से जान लीजिए. रविवार के दिन सुबह सुबह आपको ये काम करना हैं. इसके अधिक लाभ के लिए आप लाल रंग के कपड़े धारण कर ले. अब एक ताम्बे का पात्र ले और उसमे पानी, कुमकुम और गेंदे का फूल मिला दे. इसके बाद पूर्व दिशा में खड़े होकर सूर्यदेव को जल अर्पित करे. अब यहाँ एक और बात का ख्याल रहे कि ये जल आपको 7 बार में देना हैं. इसके साथ ही हर बार जल अर्पित करते समय ‘ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। ‘ मंत्र का जाप भी करना हैं. चलिए इस विधि को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं, ताकि आप से कोई गलती ना हो.
आप सर्वप्रथम पूर्व दिशा में खड़े होकर सूर्यदेव के हाथ जोड़े और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करने की विनती करे. इसके बाद ताम्बे के पात्र में जल भर ले. इसमें कुमकुम, फूल जैसी चीजें मिला ले. अब ध्यान रहे कि इस पुरे जल को आपको 7 हिस्सों में सूर्यदेव को चढ़ाना हैं. जब भी आप जल चढ़ाए तो साथ में हमारे द्वारा बताए गए मंत्र का जाप भी करे. इस तरह आप इस मंत्र का उच्चारण भी 7 बार कर लेंगे. जब जल ख़त्म हो जाए तो अपने ही स्थान पर घूम सूर्यदेव को 7 परिकृमा दीजिये. इसके बाद हाथ जोड़ उनका अभिवादन कीजिए और जमीन पर माथा टेकिये. यदि आप इस उपाय को पूर्ण विधि के साथ करते हैं तो आपकी मनोकामना जरूर संपन्न होगी. इस उपाय को और भी लाभकारी बनाने के लिए आप इसे लगातार 7 रविवार तक कर सकते हैं. साथ में चाहे तो सूर्यदेव के नाम का व्रत भी रखिए. इससे वे जल्दी प्रसन्न होंगे.
दोस्तों यदि आपको सूर्यदेव का ये उपाय पसंद आया तो इसे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. इस तरह वे भी इस उपाय के माध्यम से अपनी सभी मनोकामना पूर्ण कर लेंगे. और यदि आपको ये खबर पसंद आई तो इस तरह की और दिलचस्प चीजों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.