सहारनपुर में बोले पीएम मोदी !! बदल दी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र । पढ़ें और जानें अब कब होंगे रिटायर
गुरुवार को यूपी के सहारनपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के चिकित्सकों को तोहफा दिया। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ा कर 65 साल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार इसी हफ्ते ये फैसला लेगी कि डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ा दिया जाए ताकि वह अधिक समय तक सेवाएं दे सकें।
पीएम ने कहा कि देश में डॉक्टरों की संख्या काफी कम है और दो साल में नए मेडिकल कॉलेज खोल कर भी इस संख्या को बढ़ाया नहीं जा सकता। लेकिन हम एक नई व्यवस्था कर रहे हैं, हर राज्य में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र अलग-अलग है, कहीं 58 तो कहीं 50 की उम्र में वो रिटायर हो रहे हैं।
नए फैसले के बाद पूरे देश में डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो जाएगी। पीएम ने डॉक्टरों से ये भी अपील की कि वो हर महीने की 9 तारीख को गरीब गर्भवती महिला का इलाज फ्री में करें।