वीडियो: चुनावी नतीजे आते ही रोने लगा ये उम्मीदवार, कहा-अपनों ने दिया धोखा, मिले सिर्फ 5 वोट
लोकसभा चुनाव में इस बार कई सारे निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े हुए थे और इन्हीं उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार नीटू शटर्न भी थे। जिन्होंने पंजाब राज्य से लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं चुनाव का नतीजा आने के बाद नीटू शटर्न बुरी तरह से रोने लगे। लेकिन इनके रोने की वजह हार नहीं थी बल्कि ये थी कि इनके घर वालों ने ही इन्हें वोट नहीं दिया। नीटू शटर्न के मुताबिक उनको अपने घरवालों की और से ही वोट नहीं मिले और वो इसी वजह से दुखी हैं।
जालंधर संसदीय क्षेत्र से लड़ा था चुनाव
नीटू शटर्न ने जालंधर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इनको उम्मीद थी कि इनके घरवाले तो इन्हें जरूर वोट देंगे। लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे आए तो इनको महज पांच वोट ही मिले। जबकि इनके घर में कुल 9 लोग रहते हैं। वहीं जब एक चैनले ने इनसे बात की तो इन्होंने बुरी तरह से रोना शुरू कर दिया। जब इनसे पूछा गया कि आप हार की वजह से रो रहे हैं? तो इन्होंने बताया कि इनको इनके घरवालों ने धोखा दिया है और इसलिए ये रो रहे है। नीटू शटर्न के मुताबिक इनके घर में नौ सदस्य हैं, इसके बावजूद इन्हें सिर्फ पांच ही वोट मिले है। नीटू के अनुसार वोट देने में इनके साथ ईमानदारी नहीं बरती गई है। इसके अलावा नीटू ने ये भी आरोप लगाया है कि परिणामों से पहले ईवीएम से भी छेड़छाड़ की गई।
हो रहा है नीटू के इंटरव्यू की वीडियो वायरल
नीटू के दिए गए इस इंटरव्यू की वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोगों द्वारा इनका ये इंटरव्यू काफी पसंद किया जा रहा है। नीटू ये इंटरव्यू रोते हुए दे रहे हैं और परिवार वालों से मिले धोखे से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नीटू ने अपने घर वालों को बेईमान बताया है और आरोप लगाया है कि उनको वोट देने में ईमानदारी नहीं बरती गई है। साथ में ही इस वीडियो में नीटू ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि वो फिर से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को सात चरणों में करवाया गया था और इस चुनाव का नतीजा 23 तारीख को आया था। लोकसभा के चुनाव में बीजेपी पार्टी को जनता का साथ मिला है और बीजेपी पार्टी की खाते में 303 सीट पर आई हैं। ऐसे कई सारे राज्य हैं जहां पर बीजेपी पार्टी को 50 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले हैं। हालांकि पंजाब राज्य में बीजेपी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इस राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी पार्टी को महज चार ही सीटे मिल सकी हैं। जबिक कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा आठ सीटें मिली हैं और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान एक सीट जीतने में कामयाब रहे है। इस राज्य में बीजेपी ने अकाली दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। लेकिन इस गठबंधन को पंजाब की जनता ने पसंद नहीं किया।