केजरीवाल ने दी मोदी को जीत की बधाई, तो जनता बोली-‘आप रोना शुरु करो, वरना हमारा…’
17वीं लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी को पूरी दुनिया से बधाईयां मिल रही हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महानायक नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी। केजरीवाल ने भले ही राजनीतिक धर्म निभाते हुए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी हो, लेकिन जनता को उनका यह अंदाज रास नहीं आया। इतना ही नहीं, केजरीवाल के ट्वीट के बाद जनता ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। दरअसल, आम चुनावों में केजरीवाल लगातार मोदी को हराने की बात कर रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल, पिछले कुछ चुनावों से विपक्ष लगातार ईवीएम पर अपने हार का गुस्सा निकाल रहा है, जिसकी वजह से लोगों ने केजरीवाल को एक बार फिर से ईवीएम याद दिलाया। इतना ही नहीं, केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कहा कि ये तो लोकसभा चुनाव था, असली पिक्चर तो विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी।
अरविंद केजरीवाल ने दी पीएम मोदी को बधाई
I congratulate Sh Narendra Modi for this historic win and look forward to working together for the betterment of the people of Delhi.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2019
17वीं लोकसभा चुनाव के नतीज़ें आने के बाद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। साथ ही लिखा कि हमें उम्मीद है कि हम साथ में मिलकर दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे, जिससे दिल्ली प्रगति की राह पर दौड़ चले। याद दिला दें कि केंद्र की मोदी सरकार से केजरीवाल की बिल्कुल नहीं पटती है, जिसकी वजह से बीते समय दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिली थी। केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर मजे लिए, जिसमें से कुछ ट्वीट हम आपके लिए लेकर आए हैं।
लोकसभा तो झांकी है, विधानसभा बाकी
केजरीवाल को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि लोकसभा तो झांकी है, विधानसभा अभी बाकी है। साथ ही केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि आप सभी अब घर बैठ जाइये, क्योंकि ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की सभी की सभी 7 सीटें अपने नाम कर ली है, जिससे आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया।
ईवीएम का रोना शुरु करो
Bhai sahab, aap EVM wala rona shuru kar do warna entertainment koun karega, waise suna hai aaj raat aap apne upar band kamre me kodo ki barsat karege.
— Ajit Doval (@Doval_Ajit12) May 23, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा कि सर आप ईवीएम का रोना शुरु करो, वरना हमारा मनोरंजन कौन करेगा। साथ ही इसके साथ ही कई यूजर ने ये भी कहा कि जल्दी ही आम आदमी पार्टी का अस्तित्व भी राजनीति से मिट जाएगा, क्योंकि पिछले पांच सालों में दिल्ली को सिर्फ बेवकूफ ही बनाया है।
दिखावा बंद करो सरजी
4.5 साल से तो बोल रहा है की मोदी जी काम नही करने दे रहे , अब 6 महीने है तेरी सरकार में बेटर फ्यूचर के लिए काम करेगा मवाली
— KISHAN JHA? (@kishanjha3) May 23, 2019
ट्विटर पर केजरीवाल को यूजर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 4.5 साल में बीजेपी ने आपको काम नहीं करने दिया और अब आप 6 महीने में क्या खाक करेंगे। किसी ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आखिर आ गए न अपनी औकात पर, लेकिन सब मिले हुए हैं पाजी।