Interesting

टीवी की ये बेहतरीन अभिनेत्रियों की उम्र है 20 साल से भी कम, प्रति एपिसोड के लेती हैं मोटी फीस

फिल्मों में एक छोटे रोल के लिए भी सितारे लाखों में फीस लेते हैं लेकिन सबसे ज्यादा कमाई टीवी सीरियल में काम करने वाले सितारों की होती है जिन्हें प्रति एपिसोड के हिसाब से पैसे मिलते हैं. पिछले 10 सालों में जिन अभिनेत्रियों ने बाल कलाकार के रूप में काम किया आज वे बड़ी हो गई हैं हालांकि उनकी उम्र अभी कम है लेकिन उनकी फीस किसी बड़ी एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. सीरियल में इनका अभिनय जबरदस्त है और सभी इनके काम से बहुत खुश हैं. टीवी की ये बेहतरीन अभिनेत्रियों की उम्र है 20 साल से भी कम, मगर इतनी सी उम्र में इनकी कमाई जबरदस्त होती है.

टीवी की ये बेहतरीन अभिनेत्रियों की उम्र है 20 साल से भी कम

छोटे पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं जो लीड रोल में हैं और उनकी उम्र बहुत कम है. मगर वे एक एपिसोड के हजारों में फीस लेती हैं, फिर वो चाहे पटियाला बेब्स फेम अश्नूर कौर हों या फिर झांसी की रानी फेम अनुष्का सेन हों. हालांकि इनमें से ज्यादातर एक्ट्रेसेस एक एपिसोड की शूटिंग 2 से 3 दिन करती हैं. तो चलिए बताते हैं कौन सी हैं वे एक्ट्रेसेस..

अश्नूर कौर

कभी कलर्स के पॉपुलर शो ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में अपनी जबरदस्त अभिनय से सबको दिवाना बनाया था लेकिन आज अश्नूर कौर बड़ी हो गई हैं. हाल ही में इन्होने 10वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए और वे एक एपिसोड के 40-45 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

अवनीत कौर

17 साल की अवनीत चंद्र नंदिनी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. आजकल वे अलादिन : नाम तो सुना होगा में प्रिसेंस यास्मीन के किरदार में नजर आती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वे प्रति एपिसोड के 30 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

अनुष्का सेन

16 साल की अनुष्का सेन इन दिनों झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आती हैं. इस शो के लिए प्रति एपिसोड उनकी फीस करीब 48 हजार रुपये है.

महिमा मकवाना

19 साल की महिमा को आपने मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में देखा होगा. इस शो के लिए इनकी फीस 30 हजार प्रति एपिसोड होती थी.

जन्नत जुबैर

भारत का वीर पु्त्र महाराणा प्रताप और मेरी आवाज ही पहचान है मेरी जैसे शोज मे नजर आ चुकी जन्नत भी टीवी की शान हैं. 16 साल की उम्र में जन्नत एक एपिसोड के 30 से 40 हजार रुपये लेती हैं और आजकल ये तू आशिकी में नजर आ रही हैं.

अदिती भाटिया

19 साल की अदिती दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर ये हैं मोहब्बतें में रूही भल्ला का किरदार करती हैं. इनकी एक एपिसोड की फीस 50 हजार रुपये के करीब है.

निधि भानुशाली

19 साल की उम्र में निधि ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे पॉपुलर शो में काम किया है. हालांकि अब हाल ही में इन्होंने ये शो छोड़ा है और इस शो में वे भिड़े की बेटी का रोल करती थीं. इस शो के लिए उन्हें 10 हजार प्रति एपिसोड दिए जाते थे.

रीम शेख

16 साल की रीम तुझसे है राबता में लीड रोल करती हैं. वो पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई की बायोपिक भी शूट कर चुकी हैं. टीवी में काम करने के लिए इन्हें प्रति एपिसोड 30 हजार रुपये मिलते हैं.

Back to top button