Politics

दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी लेंगे ये बड़े फैसले, आप भी कस लीजिए कमर

लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरा होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं और एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी से नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता में आ सकते हैं. मगर इस वोटिंग की गिनती होने के बाद चुनाव आयोग आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा कि नरेंद्र मोदी पीएम बनेगें या फिर कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. शाम तक ये बात साफ हो जाएगी लेकिन लोगों में बातचीत का भाव कई दिनों से ही है और एग्जिट पोल में जो भी रिजल्ट सामने आया उससे तो सभी विपक्ष दल के नेता घबरा गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी लेंगे ये बड़े फैसले, आप भी जानिए कौन से हैं वे फैसले ?

दोबारा सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी लेंगे ये बड़े फैसले

साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और सत्ता संभालते ही उन्होंने कई बड़े फैसले किए. जिसमें जीएसटी, नोटबंदी और तीन तलाब बिल शामिल है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह फैसले भाजपा औऱ मोदी के खिलाफ जा सकते हैं और जनता इस बार उन्हें बिल्कुल नहीं चुनेगी लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक जो बात सामने आई है उससे सभी घबरा गए हैं. इस बार भी मोदी सत्ता में आ सकती है औऱ सत्ता में आते ही उनके सामने कई बड़े फैसले लेने की चुनौती होगी जिसे लेना उनके लिए आसान नहीं होगा. चलिए बताते हैं कौन से होंगे वे फैसले ?

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370

भाजपा ने चुनावी रैली के दौरान जनता से वादा किया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया जाएगा, और ये उनके लिए एक बड़ी चुनौती है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत अलगाववादी नेताओं ने पहले ही धमकी दे रखी है कि अगर भाजपा यह फैसला लेगी तो महौल बहुत खराब हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर वापस सत्ता में आएंगे तो संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाया जाएगा.

समान नागरिक संहिता

समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के रूप में दर्ज किया गया है. भाजपा के मुताबिक, जब तक समान नागरिक संहिता को नहीं अपनाया जाता है तब तक लैंगिक समानता को कायम नहीं किया जा सकता है. समान नागरिक संहिता सभी महिलाओं के अधिकारों की भी रक्षा करती है.

आतंकवाद निरोधक कानून

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर ये तो बता दिया कि आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी तरह से भारत पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रवाद को लेकर सरकार प्रतिबद्ध रहेगी और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाएगी और इसी कड़ी में भाजपा ने आतंकवाद निरोधक कानून बनाने के बारे में भी जिक्र किया.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर के जल्दी ही बनवाने के लिए जरूरी प्रयास करने का संकल्प लिया है. सत्ता में आते ही भाजपा के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होगी कि राम मंदिर के मुद्दे पर कुछ ठोस कदम उठाया जाए, जििसेस उनका हिंदू वोट बैंक मजबूती से आगे भी खड़ा रहे. वैसे आपको बता दें राम मंदिर के संदर्भ में भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि राम मंदिर पर भाजपा अपने रूख को दोहराती है. संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए जरूरी प्रयास किये जायेंगे.

तीन तलाक कानून

तीन तलाक विधेयक पर पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार केन्द्र में सरकार में आने के बाद इस प्रस्तावित कानून को पारित करवाने के लिए मजबूती से कोशिश करेगी. पीएम मोदी ने कहा, ”अगर कांग्रेस, एआईयूडीएफ एवं महामिलावट (अन्य विपक्षी दल) ने प्रयास भी किया तो भी वे कुछ नहीं कर पाएंगे (तीन तलाक विधेयक को नहीं रोक पाएंगे). हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा.”

Back to top button